अर्जुन्दा पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा- नहीं बंद होंगे हिंदी माध्यम के स्कूल, चिंता ना करें शिक्षक और पालक
शिक्षा मंत्री ने कांदुल स्कूल भवन के लिए 40 लाख सहित अर्जुंदा स्कूल में शेड व बाउंड्री वॉल के लिए की 12 लाख की घोषणा, 172 शिक्षकों का हुआ सम्मान
विधायक कुंवर सिंह निषाद ने किया था आयोजन
बालोद। विश्व शिक्षक दिवस पर नव तहसील अर्जुंदा मुख्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का वृहद आयोजन हुआ। जहां सिर्फ गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे जिले भर के उत्कृष्ट शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था। जिन शिक्षकों ने विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद को पढ़ाया, उन्हें भी याद करते हुए उनका सम्मान किया गया। कुल 172 शिक्षकों व स्कूल संचालकों को सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने मुख्यमंत्री की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए यह भी कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल के तहत अंग्रेजी के बाद अब हिंदी माध्यम स्कूल भी हर जिले में खोले जा रहे हैं। उन्होंने इस बात के लिए आए हुए शिक्षकों को भी निश्चिंत किया कि अंग्रेजी स्कूल खुल रहे हैं तो हिंदी स्कूल बंद नहीं होंगे। इसके लिए बेफिक्र रहे दोनों स्कूल चलते रहेंगे।
उन्होंने विधायक कुंवर निषाद द्वारा रखी गई विभिन्न मांगो को लेकर कुछ घोषणाएं की तो कुछ बड़ी मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से चर्चा कर इसके लिए फंड की व्यवस्था होने पर पहल करने का आश्वासन दिया। विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद द्वारा प्रमुख रूप से अर्जुंदा में डाइट केंद्र खोलने, सुरेगांव में एकलव्य विद्यालय खोलने सहित 6 विभिन्न स्कूलों के लिए नवीन भवन की मांग रखी। आयोजन में 172 शिक्षकों का सम्मान हुआ।
जिसमें 23 सेवा निवित्त, 60 उत्कृष्ठ, 6 कोरोना से दिवंगत शिक्षकों के परिजन, विशेष सेवा निवित्त 12, जिन्होंने विधायक को पढ़ाया है, 66 निजी स्कूल से संचालक व शिक्षक, 4 राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकों को सम्मानित किया।
ये घोषणाएं की शिक्षा मंत्री ने
6 नवीन भवन उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवनों के लिए प्रयास करने की बात कही। कांदुल में स्कूल भवन के लिए 40 लाख, आयोजन स्थल भारती स्कूल में शेड निर्माण के 5 लाख व बाउंड्री वाल व हरियाली विस्तार के लिए 7 लाख की घोषणा की।
समिति व बैंको को लेकर ये बात कही
शिक्षा मंत्री ने कहा समय समय पर धान खरीदी केंद्र समिति भी बढ़ेंगे। बैंक शाखा संबंधित मांग के लिए वित्त विभाग व नाबार्ड की मदद लेंगे। सभी बाउंड्री वाल की स्वीकृति प्रदान की जाएगी। जर्जर, अति जर्जर भवन को डिस्मेंटल करवाएंगे। उन्होंने कहा हमारे राज्य में इस कोरोना संकट में किसी भी शिक्षक की वेतन कटौती नही हुई। जबकि भाजपा के केंद्र सरकार ने सांसद निधि तक कांटा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान मंच पर प्रमुख रूप से विधायक निषाद के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सुधाकर, बीरेश ठाकुर, सुचित्रा साहू,जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी, चन्द्रहास देवांगन, सहित अन्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी व अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के लोगों द्वारा भी स्कूल शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया तो वहीं मंच के दौरान भी छत्तीसगढ़ में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए भर्तियों को जल्द से जल्द करने व भवन की समस्या दूर करने के लिए भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रतिबद्धता के साथ कदम उठाए जाने की बात भी उन्होंने कही।
इन प्रमुख शिक्षकों का हुआ सम्मान
राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक दयालु राम पिकेश्वर, परदेशी राम ठाकुर, लोचन देशमुख, श्रवण यादव, राकेश सोनी सहित अन्य कई शिक्षक जो अपने स्कूल व शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया गया।