November 23, 2024

सरपंच संघ ने जिला पंचायत सीईओ से क्यों कहा- पंचायत में पैसा नही तो कहां से करेंगे गांव का विकास? इन मांगों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

बालोद। बालोद सरपंच संघ के पदाधिकारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज जिला पंचायत के अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा को सीईओ के नाम से ज्ञापन सौंपा है। जिसमें प्रमुख रूप से मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण व 15 वे वित्त का पैसा निकाले जाने से संबंधित मांग शामिल है। सरपंच संघ के अध्यक्ष अरुण साहू ने कहा कि मनरेगा के तहत जो भी कार्य हुआ है, उनका मटेरियल का राशि आहरण होना है। अब तक राशि का भुगतान नहीं हुआ है। सामने दिवाली का त्यौहार है। इससे पंचायत को काफी आर्थिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मजदूरों का पेमेंट पंचायत कार्य एजेंसी होने के कारण नहीं कर पा रही है। इसी तरह गौठान में स्वच्छ भारत मिशन व 14वे वित्त से बनाए गए शौचालय की राशि अब तक नहीं मिली है। इसका भी जल्द भुगतान करने की मांग की गई है। सरपंचों ने 15वे वित्त का पैसा जल्द से जल्द जारी करने की मांग की है। वर्तमान में गांव का विकास कार्य करने के लिए पंचायत फंड में पैसा नहीं है। मांग लेकर प्रमुख रूप से अध्यक्ष अरुण साहू, सचिव केशु राम गंधर्व, सिवनी सरपंच दानेश्वर सिन्हा सहित अन्य सरपंचगण पहुंचे हुए थे।

You cannot copy content of this page