चेंबर ऑफ कॉमर्स बालोद का हुआ शपथ ग्रहण, नए सदस्य 101 भी जुड़े, बना रिकॉर्ड

बालोद। चेंबर ऑफ कॉमर्स बालोद इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष राजू पटेल एवं उनकी कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह विगत दिनों शीतल पैलेस बालोद में संपन्न हुआ। चेंबर ऑफ कॉमर्स बालोद इकाई में नवगठित कार्यकारिणी अध्यक्ष राजू पटेल सचिव संजोग टावरी कोषाध्यक्ष सुनील रतनबोहरा उपाध्यक्ष हंसमुख टुवानी प्रमोद पंपालिया मनीष कोठारी संतोष पाढ़ी कांतिलाल जैन सहसचिव समीर गुप्ता,कार्यकारिणी- दिलीप गोलछा चेतन ढेलड़िया प्रेमचंद क्षीरसागर ललित श्रीश्रीमाल हेमंत बाफना हरीश आहूजा उमाशंकर मंत्री संतोष शर्मा गुलाब टावरी मनोज चांडक भाविन पटेल दिनेश तापड़िया संरक्षक मंडल – रमेश बाफना मोहन भाई पटेल मोहन नाहटा हरीश सांखला सोहन श्रीश्रीमाल स्वरूप राठी मीडिया प्रभारी- संजय ढेलड़िया बनाए गये।

इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर परवानी मुख्य वक्ता डॉ प्रदीप जैन विशेष अतिथि अजय भसीन महामंत्री छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स गार्गी शंकर मिश्रा चेंबर ऑफ कॉमर्स दुर्ग संभाग प्रभारी कन्हैया गुप्ता मौजूद रहे। एवं रायपुर से लगभग 35 लोगों की एक टीम भी उपस्थिति थी। शपथ ग्रहण समारोह में ऐसी पहली दफा हुआ कि व्यापारी महिलाओं ने भी इस शपथ ग्रहण समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

चेंबर ऑफ कॉमर्स में 101 लोगों ने ली नई सदस्यता, नया रिकॉर्ड बना
चेंबर ऑफ कॉमर्स इकाई बालोद में 101 लोगों ने नई सदस्यता ली। जो एक बालोद जिले के लिए एक नया रिकॉर्ड है। इस शपथ समारोह में दल्ली राजहरा चेंबर ऑफ कॉमर्स से स्वाधीन जैन, अमित कुकरेजा उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रफुल्ल पटेल, समीर गुप्ता, धीरूभाई पटेल,परमेश्वर राठी, श्रवण टावरी अभिषेक मुंदड़ा रवि जाजू मनीष टावरी पंकज आहूजा अमित चोपड़ा
महिलाओं में चंद्रिका पटेल भारती पटेल शिला पटेल सोनल गुप्ता घंटा टावरी सुनीता राठी ममता बाफना एवं बालोद चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी व्यापारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी मनोज चांडक दिनेश तापड़िया कांतिलाल जैन संजय ढेलड़िया थे। इस कार्यक्रम का शानदार संचालन पल्लवी टावरी ने किया।

You cannot copy content of this page