November 22, 2024

पटेली संकुल बैठक में पहुंचे डौंडी बीईओ आरआर ठाकुर

बालोद/डौंडी । संकुल केंद्र पटेली में समस्त शाला प्रभारी व शिक्षकों की आयोजित बैठक में शैक्षिक विभिन्न विषयों व योजनाओं पर समीक्षा हुई।

इस बैठक में निरीक्षण में आए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरआर ठाकुर ने शासन की महत्वाकांक्षी केंद्र प्रवर्तित पढ़ना लिखना अभियान के तहत प्रौढ़ शिक्षा योजना, जिसमे ग्राम के समस्त 15 वर्ष से अधिक निरक्षरों की पहचान के लिए शिक्षको द्वारा सर्वे कार्य पश्चात योजनानुसार उन्हें साक्षर करने की प्रक्रिया, कोरोना काल में पढ़ई तुंहर दुआर के तहत ऑनलाइन, ऑफलाइन, बुलटू के बोल, मिस कॉल क्लास प्रणाली के बेहतर संचालन, दीक्षा एप में शिक्षको की पंजीकरण व प्रशिक्षण के बारे में शिक्षकों से समीक्षा व आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही कन्टेमेन्ट गांव में मोहल्ला क्लास न लगाकर बुलटू के बोल प्रणाली पर फोकस करने व कार्यालयीन डाक सही समय पर उपलब्ध कराने की निर्देश दिए।

बीईओ ठाकुर ने कहा स्कूल बच्चों के लिए बन्द है, शिक्षकों के लिए नही।अतः अपने कर्तव्य को बेहतर ढंग से समझे और शासन के प्रत्येक योजना का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन करें।
संकुल के संस्था प्रमुख व सीएसी महेश बंसोड़े ने संकुल की समस्त शैक्षिक गतिविधियों के बारे में बीईओ को अवगत कराया।

इस बैठक में संकुल प्रभारी बीएल निषाद, समन्वयक महेश बंसोड़े, समस्त संस्था प्रमुख, शिक्षक बीएम साहू समेत संकुल के कुल 24 शिक्षक समिलित हुए।

You cannot copy content of this page