दल्ली के वार्ड 26 में पोषण माह कार्यक्रम का आगाज, अध्यक्ष व पार्षद ने किया शुभारंभ

दल्लीराजहरा। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया के अगुवाई में पोषण माह अभियान के अंतर्गत निकाय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-26 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर एवं वार्ड पार्षद टी ज्योति के उपस्थिति में आयोजित किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान विभिन्न आयोजन कर लोगों में पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और व्यवहार परिवर्तन का प्रयास किया जा रहा है।

पोषण पखवाड़े में जिला से लेकर ग्राम पंचायत स्तर पर हर हफ्ते अलग-अलग थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

पहले हफ्ते पोषण वाटिका का विकास,दूसरे सप्ताह में पोषण हेतु योग एवं आयुष, तीसरे सप्ताह आंगनबाड़ियों में हितग्राहियों को पोषण किट और सामग्री का वितरण और चौथे सप्ताह गंभीर कुपोषित बच्चों के चिन्हांकन एवं उन्हें पौष्टिक आहार वितरण के लिए अभियान का संचालन किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page