प्रांतीय युवा संगठन ठेठवार समाज का चुनाव राजिम में हुआ, पहली बार बालोद राज से भी एक पदाधिकारी चुना गया, परमानंद अध्यक्ष तो पुष्कर कोषाध्यक्ष
बालोद।छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा संगठन, यादव ठेठवार समाज का चुनाव ,, भगवान राजीव लोचन की पवित्र नगरी , राजिम में संपन्न हुआ ,जिसमें संपूर्ण छत्तीसगढ़ के 42 महासभा से युवा मतदाता भारी संख्या में उपस्थित रहकर,लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने, एकजुटता दिखाते हुए उत्साह पूर्वक मतदान में भाग लिए। छत्तीसगढ़ यादव महासभा राजिम के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर परमानंद यादव मंदिर हसौद, महासचिव नरोत्तम यदु रायपुर राज और कोषाध्यक्ष पुष्कर यादव बालोद राज के चुने जाने पर ठेठवार समाज बालोद राज की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहभागिता देने के लिए मतदान मे भाग लेने वाले बालोद राज के युवाओं को भी बधाई संप्रेषित किया। ठेठवार समाज बालोद राज के अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव ने कहा इन तीनों ऊर्जावान पदाधिकारियों के कुशल नेतृत्व में ठेठवार समाज छत्तीसगढ़ महासभा राजिम रचनात्मक क्षेत्रों की ओर कदम बढ़ाएगा।युवाओं को संगठित करने में ,युवाओं की शक्ति को समाज की ओर सकारात्मक रूप से लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगे।समाज के लोगों ने इनके ऊपर विश्वास कर जो दायित्व सौंपा है ,उसका पूरे मन से निर्वहन करेंगे। बच्चों की शिक्षा, व्यवसाय, रोजगार एवं संस्कृति को बेहतर करने के लिए प्रांतीय महासभा के साथ मिलकर काम करेंगे। चुनाव में इस बार समाज के लोगों ने और युवाओं ने अपने महत्वपूर्ण भागीदारी निभा करके सिद्ध कर दिया है कि सभी के मन में लोकतंत्र के प्रति गहरी आस्था है।समाज की संरचना में महत्वपूर्ण भागीदारी के लिए मुख्य चुनाव में 522 और युवा प्रकोष्ठ के चुनाव में 405 मतदाताओं ने हिस्सा लेकर के एक नया इतिहास रच दिया है।नये युग का सूत्रपात हुआ है। नये युग के नया दौर में एक साथ मिलकर चलने की आवश्यकता है। समाज को आगे तक ले जाने के लिए ये,संगठन,ये संख्या हमेशा दृष्टिगोचर होना चाहिए।निर्विघ्न चुनाव संचालन के लिए निर्वाचन अधिकारियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, लोकतंत्र की आत्मा है निर्वाचन। इस निर्वाचन को सुचारु रुप से संपादित करने के लिए पीठासीन अधिकारी जोहत राम एवं निर्वाचन अधिकारियों का सराहनीय एवं वंदनीय प्रयास रहा है। गुरु जोहत राम के लिए मेरे पास प्रशंसा के शब्द नही है। उन्होंने कहा कहते हैं किसी जंग में हार जीत से इतर कुछ मायने हो सकते है lआमतौर पर हार जीत सिक्के के दो पहलू कहे जा सकते हैं लेकिन चुनाव में हार जीत मिलकर भी सिक्के के एक ही पहलू प्रदर्शित कर पाते है। इसका दूसरा पहलू कुछ और भी हो सकता है। जिसकी लोग अक्सर चर्चा नहीं करते ।इसका दूसरा पहलू हो सकता है प्रजातंत्र की इस व्यवस्था को दिल से स्वीकार करेंऔर सारे गिले शिकवे मिटाकर सामाजिक उत्थान के लिए कार्य करे। जो भी हमारे बन्धु या युवा साथी इस चुनाव में किसी भी कारण से चुनाव नहीं जीत पाए इसका मतलब ये कतई नही है कि वे कमजोर है ।उनके अंदर भी सामाजिक उत्थान के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा है ,जुनून है। जिस जज्बे के साथ चुनावी समर में उतरे थे वह किसी भी स्थिति में कमजोर न हो। चुनाव में हार जीत तो होती है | सच्चा समाज सेवक चुनाव हारने के बाद भी समाज सेवा के अपने कार्य को जारी रखता है। चुनाव में सिर्फ एक प्रत्याशी ही जीतता है और बाकी प्रत्याशियों को हार स्वीकार करनी पड़ती है यही लोकतंत्र की खूबसूरती है।जहाँ प्रतियोगिता है वहाँ कोई जीतेगा ही और कोई जीत रहा है तो किसी का हारना भी निश्चित है। हार जिंदगी के किसी भी मोड़ पर हो सकती है लेकिन हार क्षणिक है और हौसला निरंतर है इसलिए हार से मन को कमजोर नही करना चाहिए। चूँकि हौसला रहा तो फिर जीता जा सकता है। उनहोंनें विजय श्री से वंचित प्रत्याशियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे समाज के लोगों के दिलों को जीतना जारी रखेंं।अभी तो पंख फैलाए हैं ,अनंत आकाश में उड़ना जारी रखें ।अभी वे चुनाव कहां हारे हैं जीतने की सिर्फ एक कोशिश हारी है।संघर्ष की राह पर दिलों को जीतना जारी रखे।समाज के नवनिर्माण में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर अपना पुण्य सहयोग प्रदान करें। समस्त सफल उम्मीदवारों को बधाई देते हुए बालोद राज के पदाधिकारीयों ने हर्ष व्यक्त किया।
इन्होंने दी बधाई
बधाई देने वालों में संरक्षक–छगन यदु, जगदीश यदु, चाणक्य लाल यादव, अध्यक्ष – नन्दकिशोर यादव,उपाध्यक्ष- अरूण यादव, नरेन्द्र यादव, महासचिव -पुरुषोत्तम यादव,कोषाध्यक्ष -पवन यादव,सहसचिव -उत्तम यादव,उपकोषाध्यक्ष- रेखराम यादव,अंकेक्षक- हिम्मत लाल यादव ,सलाहकार – जीवन लाल यदु, बंधुलाल यादव, रूपराम यादव,संगठन मंत्री- छंग्गू लाल यादव,चन्द्रेश कुमार यादव, रोहित कुमार यादव, रोमलाल यादव, केशवराम यादव, जगदीश यादव,कार्यालय सचिव -भूधर यादव,भवन प्रभारी- पवन यादव/,मीडिया प्रभारी- बल्देव यादव ,विशेष आमंत्रित सदस्य -हीरालाल यादव, शिव प्रसाद यादव, जनक यादव, शिवभजन यादव, कृष्ण कुमार यादव, संतोष यादव, चेतन लाल यादव, जयप्रकाश यादव, अरूण यादव,मंडल अध्यक्ष – बल्देव यादव, पलाश यादव, सनतकुमार यादव, रुद्रेश कुमार यादव, टेकराम यादव, अशोक यादव, द्वारिका यादव, उमाशंकर यादव, देवशरण यादव, महेश्वर यादव, बालमकुन्द यादव,संतोष यादव ,रामस्वरुप यादव सहित बालोद राज के समस्त ग्राम प्रमुख सम्मिलित है।