नकली खाद और नकली कीटनाशक का आंदोलन पहुंचा रायपुर तक -दो अक्टूबर को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के 300 सेनानी परिवार सहित देंगे गिरफ्तारी

धमतरी और जांजगीर में सबसे ज्यादा नकली कीटनाशक और नकली दवाइयां बेची जा रही

बालोद

सोमवार को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर बैठक आहूत की गई। जिसमें 2 अक्टूबर को होने वाले प्रदेश स्तर आंदोलन में बालोद जिले के 300 सेनानी और उनके परिवार गिरफ्तारी देने रायपुर जाएंगे। बैठक में स्थानीय मुद्दे पर चर्चा की गई। इस दौरान छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश महामंत्री भूषण साहू ने जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश में पैसों की लालच में कुछ दवाई व्यापारी नकली खाद, नकली कीटनाशक का खूलेआम व्यवसाय कर रहे। जिन पर सरकार की सांठगांठ की वजह से अंकुश नहीं लगाया जा रहा। हानिकारक केमिकल को खेतों में डलवाने की वजह से ही किसान बीमार पड़ रहे। खेत बंजर होता चला जा रहा है।

विरोध करने वालों को जेल में डाला जा रहा – नेताम
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश आईटी सेल प्रभारी देवेंद्र नेताम ने बताया कि पूरे प्रदेश भर में खुलेआम कृषि दुकानों में बायो के नाम पर केमिकल बेचा जा रहा है। नकली खातु और नकली कीटनाशक से किसान परेशान हैं। जांजगीर में किसान लगातार प्रशासन से शिकायत करते रहे। लेकिन किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई। जब छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानी मीडिया को लेकर दवाई संचालक के दुकान सामने प्रदर्शन कर रहे थे। तभी पुलिस जांजगीर पुलिस कुछ व्यापारी और दवाई नकली दवाई कंपनी के बहकावे में आकर 6 सेनानी ऊपर लूट, डकैत, बलवा जैसे फर्जी मामला में अपराध दर्ज कर दिया गया। सवाल यह है कि आखिर कब तक छत्तीसगढ़ में नकली दवाई व्यापारियों की लूट-पाट जारी रहेगी। किसानों के साथ हो रहे ठगी के विरोध में अब पूरे छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के द्वारा परिवार सहित गिरफ्तारी दी जाएगी।

नकली कृषि दवाइयों का काला बाजार फल-फूल रहा

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक शशि भूषण चन्द्राकर ने बताया कि किसानों के खेतों को में बाहरी कंपनियों के द्वारा इतना केमिकल डाला जा चुका है कि अब बिना दवाई छिड़काव करे खेती करना चाहे तो फसल हो पाना मुश्किल हो चुका है। कई ऐसे दवाइयां मौजूद है जो सरकार के द्वारा प्रतिबंधित है। इसके बावजूद मार्केट में खपाया जा रहा है।

धमतरी और जांजगीर में सबसे ज्यादा नकली दवाई का व्यापार
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रवका प्रेम लाल कुंजाम ने बताया की धमतरी और जांजगीर में सबसे ज्यादा नकली कीटनाशक बेचने वाले हैं। रविवार को कोरबा के मोती सागरपारा के रहने वाले शिव प्रसाद और सीधराम अपने बाड़ी में सब्जी में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे थे। कीटनाशक इतना जहरीला था कि एक भाई की रास्ते में मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर है। इस मामले को भी दबा दिया जाएगा। नकली कीटनाशक बेचने वाला आदमी के उपर कोई कार्यवाही नहीं होगा। लेकिन अगर इसका कोई विरोध करे तो उसे जेल भेज दिया जाएगा।

संगठन ने इन्हें दी नई जिम्मेदारी –
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना जिला कोर कमेटी के अनुशंसा के बाद प्रदेश नेतृत्व ने ललित कांवरे को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना बालोद का जिला संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा। वहीं प्रेम साहू को शहर अध्यक्ष बनाया। भगवान दास साहू दल्ली-डौंडी के खड़ संयोजक, इमेश साहू जिला आईटी सेल प्रभारी, टेकराम साहू को बालोद खड़ उपाध्यक्ष बनाया गया। वहीं सिकंदर सोनवानी, रोमन मांडले, प्रकाश निषाद, डोमार साहू, सूरज सेमरे, लिंकराज साहू, शिव पटेल, मिथलेश ताराम, कमलेश साहू, युवराज साहू, लेखराम साहू, हीरा लाल सिन्हा, खिलेश्वर चंद्राकार, पप्पू साहू को संगठन ने नई जिम्मेदारी दी। इस दौरान छत्तीसगढ़िया छात्र क्रांति सेना के प्रदेश महामंत्री चंद्रहास कुरेटी, दुर्ग कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार चंद्रहास, प्रेम कुमार सिन्हा दुर्ग, जिला सह संयोजक चंद्रभान साहू, प्रेम लाल कुंजाम, देवेंद्र साहू, डी देशमुख, राजू साहू, सुभाष साहू, झम्मन हिरवानी, दानी साहू, दीपक यादव, करन निषाद, केदार साहू, लक्की देवांगन, नीरज ठाकुर, उमेश सेन, नागेंद्र सिन्हा, हरीश सिन्हा, सोनू सार्वा, तेजराम साहू, सोमेश निषाद, राजू सिन्हा, पुरेंद्र साहू, पुष्पेंद्र साहू, ताम्रज साहू, चंद्रहास साहू, दुलार देशमुख, यशवंत सिन्हा, शेखर ठाकुर, रूपेश साहू, सोमन साहू, हामेश्वर प्रसाद साहू, अश्विनी गजेंद्र, शिवम ठाकुर के साथ अन्य सेनानी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page