शाकम्भरी बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष रामकुमार पटेल व टीम पहुंची बालोद

बालोदशाकम्भरी बोर्ड के नव नियुक्त अध्यक्ष रामकुमार पटेल व शाकम्भरी बोर्ड सदस्य पवन पटेल, दुखुवा पटेल, अनुराग पटेल, हरि पटेल का आगमन बालोद जिला मे हुआ । जिसके स्वागत के लिए अतिथि विश्राम गृह में सुबह बालोद जिला के युवा प्रकोष्ठ टीम सौजन्य भेंट किया । अध्यक्ष से युवाओं के संगठन और एकता के बारे में विस्तार से चर्चा किया और उद्यानिकी विभाग के योजनाओ के बारे में भी चर्चा किया ।
इस मुलाकात मे बालोद जिला युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओमप्रकाश पटेल , व नीरज पटेल के नेतृत्व में बालोद जिला के युवा प्रकोष्ठ टीम जितेंद्र पटेल , निर्देश पटेल, सुनील पटेल, चंद्रशेखर पटेल, चित्रभान पटेल, बोधी पटेल, गोपाल पटेल, हितेश पटेल, गौतम पटेल, एवं अन्य साथी उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page