कृषि कानून के विरोध में राजिम में किसान महापंचायत, शामिल हुए बालोद से क्रांति भूषण साहू
बालोद। जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के संयुक्त सचिव क्रांति भूषण साहू किसान महापंचायत राजिम में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रख्यात पर्यावरण संरक्षण प्रेमी मेधा पाटकर ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वर्तमान वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू ,कृषक कल्याण के अध्यक्ष श्री शर्मा से उनकीभेंट मुलाकात हुई।
साथ में बालमुकुंद कलिहारी इन्द्र कुमार धनकर भी रहें। सभी वक्ताओं ने राकेश टिकैत,योगेंद्र यादवमेधा पाटकर एवं अन्य वक्ताओं ने केंद्र सरकार की तीनों कृषि कानून की कमियों से अवगत कराते हुये किसान हित में संगठित होकर साथ चलने की बात किये।