Sat. Sep 21st, 2024

राजनंदगांव/मोहला । एक ऐसे समय मे जब कोरोना महामारी के कारण स्कूल अनिश्चितकाल के लिए बंद है, तब बच्चो को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग पढ़ई तुंहर दुआर योजना ले कर आई है। इस योजना के अंतर्गत मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है। मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चो को सुरक्षित उनके घरों के आसपास कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। गोटाटोला जोन मीडिया प्रभारी शेख अफ़ज़ल ने बताया कि मोहला वनांचल में भी पढ़ई तुंहर दुआर को कामयाब बनाने विशेष प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में ककईपार संकुल के मिडिल स्कूल बिरसिंगटोला में भी मोहल्ला क्लास का संचालन नियमित और सुचारू रूप से किया जा रहा है। बिरसिंगटोला में मोहल्ला क्लास की कमान संभाल रखी है शाला के दिव्यांग शिक्षक दिलीप कुमार तारम और साथी शिक्षक बाबू लाल गावड़े ने और उनका साथ दे रहे है शिक्षा सारथी फगेश कुमार उसेंडी, कु. चंद्रिका सलामें। शिक्षको और शिक्षा सारथियों के सहयोग और मार्गदर्शन से बिरसिंगटोला में मोहल्ला क्लास का सफल संचालन किया जा रहा है।

ककईपार संकुल संमन्वयक घनश्याम देशमुख ने बताया कि उनके संकुल में नेटवर्क की काफी समस्या है फिर भी शिक्षको ने अधिक से अधिक बच्चो को ऑनलाइन क्लास से जोड़ने का प्रयास किया। इसी तरह अब मोहल्ला क्लास के माध्यम से शत प्रतिशत बच्चों को नियमित पढ़ाई से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ककईपार संकुल के केशला, मचांदुर, बागदो, कुम्हली, बोगाटोला, भूरसाटोला, मटेवा, ककईपार, अद्मगोंदी, मिरेपारा के प्राथमिक और मिडिल स्कूल के साथ प्राथमिक शाला बिरसिंगटोला में भी शिक्षको और शिक्षा सारथियों द्वारा नियमित मोहल्ला क्लास लिया जा रहा है। संकुल संमन्वयक घनश्याम देशमुख और मीडिया प्रभारी शेख अफ़ज़ल ककईपार संकुल में मोहल्ला क्लास और अन्य गतिविधियों के सुचारू संचालन हेतु उचित मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करते रहते है। संकुल के शिक्षको की कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है कि मोहल्ला क्लास से वनांचल के बच्चो को बहुत लाभ हो रहा है।

Related Post

You cannot copy content of this page