संभाग स्तरीय सीनियर स्काउट्स,गाइड ,रोवर,रेंजर्स का हुआ शिविर, हर तरह के आग व आपात हालात से निपटने का तरीका सीखा
बालोद/भिलाई। संभाग स्तरीय सीनियर स्काउट्स,गाइड ,रोवर,रेंजर्स आपदा प्रबंधन ,व्यक्तित्व विकास एवं साहसिक अभियान शिविर 12 सितंबर से 16 सितंबर तक बीएसपी हाई सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 8, भिलाई
दुर्ग में आयोजित की गई।जिसके शिविर संचालक अशोक देशमुख ,एल टी रोवर लीडर(अध्यक्ष जिला संघ दुर्ग),सहायक संचालक कैशरीन बेग,एएलटी रेंजर लीडर शा हाई स्कूल भण्डेरा डौंडी लोहारा बालोद, जिला प्रभारी के रूप में चन्द्रशेखर दल्लीवार HWB रोवर लीडर, लिली पुष्पा एक्का HWB रेंजरलीडर, 8 रेंजर,8 रोवर बच्चों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिसमें विभिन्न आपदा मानव निर्मित, प्रकृति निर्मित आपदाओं से निपटने के उपाय बताये गए।
जिसमें मुख्यतः फायर फाइटिंग प्रशिक्षण, सभी तरह के आग को रोकने के लिए अग्निशमन यंत्रो का उपयोग,घायल व्यक्ति को बिल्डिंग से उतारना , आग बुझाने का प्रयोग करके देखा गया। सड़क सुरक्षा एवं यातायात सांकेतिक चिन्ह संबंधित जानकारी,वाहन वाहक के पास आवश्यक पेपर,ड्राइविंग लाइसेंस, कोविड -19 के रोकथाम बचाव ,प्राथमिक चिकित्सा, स्ट्रेचर, पट्टी,पर्सनालिटी डेवलपमेंट,सेवा कार्य,स्टेट डिज़ास्टर रेस्पॉन्स फ़ोर्स द्वारा बॉटल, डिब्बों से बाढ़ में राहत ,जटिल विपदाओं से लाइफ जैकेट,अंडर वाटर क्यूबा,ड्राइविंग सेट,अंदर वाटर कैमरा,ग्लोवर वेंटिलेटर ,एमरजेंसी सर्च लाइट स्कूल सेफ्टी, श्रीमती कैशरीन बेग द्वारा स्काउटिंग की परिभाषा, विभिन्न पट्टियां, जल की शुद्धिकरण,नोटिंग,लेसिंग,गेजेट, चंद्रशेखर दिल्लीवार द्वारा उद्देश्य,ट्रेसल, लिलिपुष्पा एक्का द्वारा,पट्टी आपदाओं के प्रकार बताया गया।इस पांच दिवसीय शिविर में अतिथियों का आगमन हुआ। राज्यमंत्री सुश्री नीता लोधी,राज्य संघ कोषाध्यक्ष पुष्कर चंद्राकर, निर्मल कोसरे समाजसेवी, पी के पांडे,संयुक्त संचालक दुर्ग, अविनाश चंद्राकर,जिला मुख्य आयुक्त,
प्रवास सिंह बघेल जिलाशिक्षा अधिकारी दुर्ग, सत्यनारायण स्वामी संयुक्त संचालक दुर्ग,कैम्पफायर में डंडा नृत्य बालोद,आपदा प्रबंधन डिमोस्ट्रेशन,पंथी नृत्य
कबीरधाम,बंदे में था दम, भिलाई,छत्तीसगढ़ी नृत्य ,एवं कार्यक्रम का संचालन कैशरीन बेग,एवं लिलिपुष्पा एक्का द्वारा किया गया।