EXCLUSIVE-“करा समर्पण” – नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर बनी हल्बी गीत रिलिज, नक्सलियों को समर्पण के लिए प्रोत्साहित करने बनाई है पुलिस ने ये फ़िल्म, देखिए कहानी कैसे छू जाएगी आपका दिल, कैसे नक्सलियों के लीडर से नक्सली खुद है प्रताड़ित, जिन्हें जीने का रास्ता दिखाना चाहती है पुलिस
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर पुलिस द्वारा नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने के लिए एक शॉर्ट फिल्म का निर्माण किया गया। जो वाकई में सिर्फ नक्सली ही नहीं बल्कि दूसरे लोगों की दिल को छू जाएगी। इस कहानी का सार यही है कि कैसे खुद नक्सली साथी अपने नक्सली लीडर तक से प्रताड़ित होते हैं ।कैसे उनकी जिंदगी दुश्वार हो जाती है और उनका जीना मुहाल हो जाता है। ऐसे हालात में पुलिस उन्हें जीने का सही रास्ता दिखा सकती है। इस कहानी के जरिए यह बताने का प्रयास किया गया है ताकि छत्तीसगढ़ में बढ़ती नक्सली घटनाओं पर विराम लगे और हिंसा के बजाय नक्सली आत्मसमर्पण की ओर आगे बढ़े।
‘‘करा समर्पण’’ एक हल्बी गीत है, जिसे नारायणपुर पुलिस द्वारा तैयार कराया गया है। इस गीत के गीतकार स्वयं मोहित गर्ग (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर हैं। इस गीत के माध्यम से स्थानीय युवाओं और बालकों को किस प्रकार से जबरदस्ती नक्सली बना लिया जाता है और उन्हें अमानवीय हिंसा के लिए कितना प्रताड़ित किया जाता है तथा उन्हें अपने बड़े नक्सली लीडर का कितना अधिक गुलामी करना पड़ता है, इसका फिल्मांकन किया गया है। इस गीत के माध्यम से दिखाया गया है कि अत्यधिक क्रुर नक्सली बनने के बाद भी उन्हें प्रेम, शिक्षा, सम्मान, स्वाभिमान और मानव अधिकारों से वंचित होकर दहशत और किल्लत भरे जीवन जीने को मजबूर रहना पड़ता है।
आप हल्बी गीत करा समर्पण देखने के लिए https://youtu.be/KJG8WEQRn0Q लिंक में क्लिक कर सकतें हैं। आपसे अनुरोध है कि इस विडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें, ताकि नक्सलियों को आत्मसमर्पण के माध्यम से समाज के मुख्यधारा में जोड़ने का हमारा प्रयास सार्थक हो सके। उल्लेखनीय है कि इस गीत के निदेशक प्रवीण सलाम और उनके साथी अमित सरकार, स्वाती पट्टावी और दिलीप निर्मलकर हैं
वहीं मुख्य कलाकार के रूप में हरिश और कन्हैया ने अपना रोल निभाया है। जबकि पुलिस अधिकारी के रूप में रक्षित निरीक्षक दीपक साव, रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी और सहायक उप निरीक्षक नीलकमल दिवाकर ने भी अपना रोल निभाया है। गायक-गायिका दीपक, सुखदेव, राजू बघेल, रस्सु, जयराम, प्रियंका और शिवानी हैं। गीत में कैमरामेन नागेश मण्डावी है और म्यूजिक परवेज खान का है। गीत रचना में शानू, संतोष और राजू ने श्री गर्ग का सहयोग किया है।