पौधारोपण से श्री गणेश, बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का अनूठा संदेश
बालोद। बालोद के रहने वाले इन बच्चों ने गणेश चतुर्थी पर वृक्षारोपण का श्रीगणेश किया। बच्चों ने कहा कि हमारी छोटी सी कोशिश आने वाले भविष्य के लिए बड़ा प्रयास साबित होगा। वर्तमान में पौधारोपण और उनका संरक्षण बहुत जरूरी है। जहां लोग फिजूल की चीजों में पैसे खर्च करते हैं वहां अगर हम पौधे लगाकर चंद पैसों में उन्हें सुरक्षा देकर पेड़ बना देंगे तो आने वाले दिनों में कई लोगों कोनिशुल्क ऑक्सीजन मिलेगा वर्तमान में कोरोना काल में ऑक्सीजन का महत्व बढ़ चुका है। ऑक्सीजन खरीदना पड़ रहा है। इस बात को समझना होगा कि अगर हम अभी पर्यावरण बचाने ध्यान नहीं देंगे तो आगे मुसीबत और बढ़ेगी। छोटे बच्चों ने यह बड़ा संदेश देते हैं गणेश चतुर्थी पर पौधारोपण किया। बालोद के गंगा सागर तालाब के पास रहने वाले बच्चों काजल व चंदा के इस पहल की शहरवासी सराहना कर रहे हैं। इन बच्चों ने बताया कि ब्लॉक मध्यान्ह भोजन प्रभारी रजनी वैष्णव ने उन्हें ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उनसे प्रेरित होकर वे उनके साथ यह काम कर रहे हैं।