मोहला एबीईओ राजेंद्र देवांगन को हमारे नायक कॉलम के लिए बस्तर संभाग का प्रभार मिला
मोहला। अपने ऊर्जावान कार्य और सकारात्मक सोच के साथ शिक्षा के प्रति समर्पित कार्य करने वाले मोहला के सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन को पढ़ाई तूहर दुआर योजना अंतर्गत सीजी स्कूल डॉट इन पोर्टल पर प्रतिदिन प्रकाशित होने वाले हमारे नायक कॉलम के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर से सौंपी गई है। अब राजेंद्र कुमार देवांगन बस्तर संभाग के हमारे नायक कालम के प्रभारी रहेंगे। बस्तर संभाग अंतर्गत 7 जिले आते हैं। जहां से जिलेवार हमारे नायक के लिए ब्लॉग उपलब्ध करवाना होगा। श्री देवांगन को उक्त दायित्व मूल दायित्व के साथ साथ निभाना है। मोहला के लिए गर्व की बात है कि बड़े स्तर पर देवांगन को जिम्मेदारी सौंपी गई है । ज्ञात हो कि पूर्व में देवांगन ब्लॉग राइटर भी रह चुके हैं। जिनके लिखे 25 से अधिक ब्लॉक पोर्टल पर प्रकाशित हो चुके हैं । पूर्व में शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयास के लिए इनको पोर्टल पर हमारे नायक भी चुना जा चुका है। जिला स्तर पर भी देवांगन को कई बार अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर पढ़ई तुहर दुआर के जिला मीडिया प्रभारी सतीश ब्यौहरे, सहयोगी परसराम झाड़े तथा क्षेत्र के शिक्षकों व संकुल समन्वयको ने देवांगन को बधाई और शुभकामनाएं दी है। शिक्षा के प्रति समर्पित जनप्रतिनिधि इंद्रशाह मंडावी विधायक मोहला मानपुर, लगनु चंद्रवंशी, गमिता लोनहारे, अब्दुल खालिक, दिनेश शाह मंडावी, समाजसेवी संजय जैन तथा राज्य के एबीईओ साथियों ने इसके लिए श्री देवांगन को बधाई दी है।