मंत्री अनिला भेड़िया के विस क्षेत्र वनांचल के लोग बिजली कटौती से परेशान, आंदोलन की चेतावनी
बालोद/डौंडीलोहारा। महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री व डौंडीलोहारा विधान सभा क्षेत्र की विधायक अनिला भेड़िया के इलाके में बिजली कटौती से लोगों में नाराजगी है. रेंगाडबरी सहित आसपास वनांचल डौंडीलोहारा के अंतिम छोर के ग्रामीण विगत 1 हफ्ते से बिजली कटौती से काफी परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर कहीं फाल्ट आता है तो समय पर सुधारा नहीं जाता। रात भर बिजली बंद रहती है। दूसरे दिन भी कोई देखने वाला नहीं होता है। भगवान भरोसे बिजली व्यवस्था चल रही है। रेंगाडबरी के टिकेश्वर यादव ने आक्रोश जताते हुए कहा कि अगर हम अधिकारियों से शिकायत करना चाहे तो वे फोन तक नहीं उठाते हैं। जबकि विद्युत विभाग द्वारा बकायदा हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाता है कि अगर कहीं शिकायत या समस्या है तो हमें फोन करें। पर उन नंबरों पर कोई फोन उठाने वाला नहीं होता है। जिससे हम अपनी समस्या नहीं बता पाते हैं। अगर कभी कभार फोन उठा भी लेते हैं तो ठीक से बात नहीं करते और समस्या के निराकरण को लेकर गोलमोल जवाब दिया जाता है। मुश्किल से अगर 1 घंटे बिजली मिल रही तो बदले में तीन से 4 घंटे कटौती हो रही है। अगर कहीं कोई फाल्ट आया तो सुधारने के लिए भी कोई नहीं आता है। कई घंटों तक बिजली बन्द ही रहती है। यह डौंडीलोहारा ब्लॉक का अंतिम छोर है। जूनापानी में विद्युत उपकेंद्र है। नया केंद्र है इसके बावजूद कटौती बदस्तूर जारी है। डौंडीलोहारा के विद्युत अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं। आस-पास के गांव रेंगा डबरी, चिलमगोटा, फिरतूटोला, भीमाटोला, अन्नूटोला, पुनारकसा खैरकटा, भीमपूरी, दुर्गीटोला के ग्रामीण बिजली कटौती से परेशान है। रेंगा डबरी के कोमल शर्मा, रितेश निषाद, जितेंद्र कुमार, शशि सोनी सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि विगत लगभग 4 से 5 दिन से बिजली बंद का सिलसिला चल रहा है। बिजली बन्द रहने से हम काम तक नहीं कर पा रहे हैं। दुकानदारों की आजीविका भी प्रभावित हो रही है। विगत दिनों पोला की रात को बिजली बंद रहा। आए दिन बिजली कटौती कर दी जा रही है। बिजली कटौती से वनांचल वासी त्रस्त हैं। बढ़ते आक्रोश के चलते ग्रामीणों ने बिजली कटौती के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी है।