जल जीवन मिशन में नवाचार -सोलर ड्यूल पंप से ग्रामीणों को मिल रहा शुद्ध पेयजल, पानी बचाने के साथ वाटर हार्वेस्टिंग का भी प्रयास

बालोद– जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर ड्यूल पंप की स्थापना कर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। क्रेडा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 36 नग सोलर ड्यूल पंप की स्थापना की गई है तथा 31 नग सोलर ड्यूल पंप के स्थापना का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि सोलर ड्यूल पंप में स्ट्रक्चर के माध्यम से ऊॅचाई पर स्थित दस हजार लीटर क्षमता की टंकी को भरने के लिए मैनुअल चालू या बंद करने की आवश्यकता नही होती है। जल जीवन मिशन के तहत् टंकी के पानी को घर-घर तक नल के माध्यम से पहुॅचाया जा रहा है तथा पानी को बचाने और वाटर हार्वेस्टिंग जैसे कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना से उन लोग लाभान्वित हो रहे हैं जहॉ पानी की समस्या है तथा लोगों को पानी भरने हेतु दूर जाना पड़ता है। जल जीवन मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य सभी के घरों तक शुद्ध पीने का पानी पाईप के जरिए पहुॅचाया जाना है।

You cannot copy content of this page