राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन 13 सितम्बर से

बालोद- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन 13 सितम्बर से 20 सितम्बर 2021 तक किया जाएगा तथा मॉप-अप राउण्ड 21 से 23 सितम्बर तक मनाया जाएगा। जिला नोडल अधिकारी (एन.डी.डी.) डॉ.एस.के.सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत् समुदाय स्तर पर मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा 01 से 19 वर्षीय बच्चों को कृमि की दवा एल्बेंडाजॉल गृह भ्रमण कर खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एल्बेंडाजॉल का खुराक 01 से 02 वर्ष के बच्चों को आधी गोली तथा 02 से 19 वर्ष के बच्चों को पूरी एक गोली दी जाएगी। जिले में 01 से 19 वर्ष के लगभग 02 लाख 84 हजार 522 बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाये जाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर सभी संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण ऑनलाईन माध्यम से पूर्ण किया जा चुका है। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 से बचाव हेतु सभी दिशानिर्देश जैसे-मॉस्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना व सेनिटाईजर का उपयोग करना आदि का पालन करना अनिवार्य है।

You cannot copy content of this page