साइबर सेल की बड़ी सफलता- बालोद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो से 6 लाख 84 हजार रुपए के गुम 57 नग मोबाईल हैण्डसेट बरामद, मोबाइल मालिकों को बनाया गया साइबर कचव मित्र
एसपी सदानंद कुमार के द्वारा 57 नग गुम मोबाईल को उनके मालिको को किया गया सुपुर्द
बालोद -पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर.पोर्ते और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी के निर्देशन में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जिला बालोद में हुए 57 नग गुम मोबाईल हैण्डसेट को ट्रेस कर मोबाईल हैण्डसेट उनके वास्तविक मालिक को सुपुर्द किया गया। आम नागरिकों के गुम मोबाईल के संबंध में सायबर सेल बालोद एवं थाना/चौकी से आवेदन प्राप्त हुआ था। जिस पर सायबर सेल बालोद टीम द्वारा गुम मोबाईल हैण्डसेट अन्य जिलों कवर्धा, कांकेर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, महासमुन्द, जगदलपुर, कोण्डागांव से रिकवर किया गया। जिसमें 57 नग मोबाईल हैण्डसेट को गुरुवार को को पुलिस कार्यालय बालोद में सभी 57 आवेदकों को उनका गुम मोबाईल हैण्डसेट प्रदाय किया गया।
इनकी रही भूमिका
गुम मोबाईलों को रिकवर करनें में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षकरोहित मालेकर ,प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन, आरक्षक मिथलेष यादव, आरक्षक योगेष पटेल, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक राहुल मनहरे ,आरक्षक आकाष दुबे की सराहनीय भूमिका रही।
आज की अन्य बड़ी खबर भी पढ़े क्लिक करे हेडिंग पर