नगरी में घूम रहे हिंसक हांथी- इस महिला को हांथी ने सूंड में जकड़ा, बमुश्किल बची जान, इधर नारागांव में भी दहशत में किसान

दादु सिन्हा, धमतरीधमतरी के नगरी क्षेत्र में हथियो के झुंड से एक महिला बाल बाल बची। झुंड के एक हाथी ने महिला को अपने सूंड में जकड़ कर पकड़ लिया। वहीं वन विभाग ने रेस्क्यू कर महिला की जान बचाई। हाथी के जकड़ने से महिला का एक हाथ फेक्चर हो गया है।आपको बता दे कि धमतरी जिले में लगातार हाथियों का दल विचरण कर रहा है। कहीं दतेल हाथी तो कहीं बड़ी संख्या में हाथियों का दल है। फिलहाल नगरी क्षेत्र में 14 हाथियों का दल विचरण कर रहा।बता दे कि इस क्षेत्र के लोगों में दहशत बना हुआ है। डीएफओ सतोविशा समाजदार ने बताया कि 14 हाथियों का दल लगभग 3 दिनों से विचरण कर रहा है।जिसे वन विभाग के स्टाफ द्वारा पूरी तरह निगरानी रखी जा रही है। और लोगो को समझाइस दी जा रही है फिलहाल महिला का रेस्क्यू कर बचा लिया गया है और जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती किया गया है।

इधर बालोद में गज आतंक जारी

इधर हाथियों का एक दल गुरुर ब्लॉक बालोद जिले के नारागांव क्षेत्र में आतंक मचा रखा है। जहां दल द्वारा किसानों की फसल को तबाह किया जा रहा है।

Leave a Comment

2 thoughts on “नगरी में घूम रहे हिंसक हांथी- इस महिला को हांथी ने सूंड में जकड़ा, बमुश्किल बची जान, इधर नारागांव में भी दहशत में किसान

Comments are closed.

You cannot copy content of this page