भाई-बहन, ननंद-भाभी के रिश्तो में मिठास लाने करू भात का हुआ सामूहिक आयोजन, कई गांव ने पेश की एकता की अनूठी मिसाल, नागाडबरी में साड़ी का भी तोहफा

बालोद। तीजा पर्व पर करू बात का विशेष महत्व है। इस अवसर पर अब विभिन्न गांव में भाई-बहन, ननंद- भाभी के रिश्तो में मिठास लाने के प्रयास हो रहे हैं। ऐसे ही कुछ चुनिंदा गांव में ये आयोजन हुआ ।जहां पर ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से तिजहारीन बहनों के लिए करू करेला भारत का आयोजन किया गया। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से कई गांव में यह आयोजन नहीं हो पाए थे। इस बार उत्साह पूर्वक आयोजन हुए। ननंद और भाभी एक साथ करूं भात खाकर दूसरे दिन गुरुवार को तीजा उपवास रही। गांव के भाइयों के द्वारा अपनी बहनों के सम्मान में यह करूं भात रखा गया था।

नागाडबरी

इस दौरान ग्राम नागाडबरी में तिजहारिन महिलाओं को सामुहिक रूप से करूभात खिलाने के साथ खास आयोजन हुआ. नई तिजहारिनों को डंडा नाच समिति द्वारा उपहार स्वरूप एक साड़ी भेंट की गई. बच्चों के द्वारा रिकार्डिंग डांस की प्रस्तुति हुई.गांव की डंडा नाच समिति एवं सरपंच अजय निषाद के सहयोग से आयोजन हुआ. डंडा नाच समिति के संरक्षक षड प्रकाश किरण कटेन्द्र(शिक्षक) ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से तिजहारिन महिलाए एक स्थान पर एकत्र होती हैं और चर्चा करती हैं .प्रेम भरा वातावरण तैयार होता है. नई तिजहारिन दामिनी यादव, सुमन साहू ,अंजू साहू,हिना शांडिल्य ,यामिनी साहू सहित अन्य महिलाओं को साड़ी भेंट किया गया. रिकार्डिंग डांस करने वाले सभी प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया. अतिथि के रूप में उपस्थित सरपंच अजय निषाद ने कहा कि जहां मातृ शक्ति का सम्मान होता है उस गांव में हमेशा खुशहाली रहती है. इस अवसर पर फागूराम सोनवानी, हरिराम साहू ,गजाधर साहू ,देवनारायण साहू, देहार साहू, फत्तेराम साहू , केवलराम साहू, मिलाप साहू , जगजीवनराम साहू, चुमन साहू, रवि यादव, मस्तराम शांडिल्य , मोरध्वज साहू ,रवि साहू ,मोहित साहू , राधे लाल साहू, सहित ग्रामवासियों का सहयोग रहा.

यहां भी हुए सामूहिक आयोजन

लाटाबोड़

लाटाबोड़ में स्वर्ण जयंती स्मारक चौक में मोहल्ला वासियों के द्वारा तीजा पर्व के उपलक्ष्य में सामूहिक रूप से करू भात का आयोजन किया गया। जिसमें तिजहारीन बहनों ने दाल भात व करेला सब्जी का आनंद लिया। गांव के दिवंगत युवा फ़तीश साहू का भी एक सपना था कि गांव में इस तरह का आयोजन हो और बहनों के सम्मान रखा जाए। विगत वर्ष उनका देहांत हो गया।उनके सपने को पूरा करते हुए अन्य युवाओं ने यह कदम उठाया। इसी तरह ग्राम पसौद में भी सामूहिक करू करेला भोज का आयोजन हुआ।

पीपरछेड़ी

पीपरछेड़ी में भी तीजा पोला के अवसर पर नेहरू पारा के भाइयों द्वारा तिजहारीन दीदी व बहनों के लिए करू करेला भात का आयोजन किया गया 2020 में कोरोना की वजह से यह कार्यक्रम नहीं हो पाया था।

सुहाग के लिए तीज का व्रत

अपने सुहाग यानी पति की दीर्घायु के लिए महिलाओं के द्वारा अपने मायके पहुंचकर तीजा का व्रत गुरुवार को रखा गया है। उक्त व्रत का समापन शुक्रवार को होगा। जब गणेश चतुर्थी होगी।

You cannot copy content of this page