जब बाजार में रावण भी निकला कोरोना के प्रचार में,,,,फिर क्या हुआ देखिये खबर
बालोद/दल्लीराजहरा । अनुविभागीय दण्डाधिकारी डौण्डीलोहारा ऋषिकेश तिवारी व नोडल अधिकारी रेडक्रास विकास देशमुख के कुशल मार्गदर्शन व जिला संगठक रेडक्रास चन्द्रशेखर पवार के नेतृत्व में लगातार कोरोना वायरस से बचने जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कडी में दल्लीराजहरा के साप्ताहिक बाजार मे कोरोना का प्रतिरूप व रावण का वेश धारण कर लोगों को जागरूक करते नजर आए। रावण ने सभी लोगों को अपनी दबंग आवाज से समझाइस दे रहे थे मास्क पहनने व सामाजिक दूरी बनाने के लिए अपील किए। रावण व कोरोना के प्रतिरुप ने मुख्य चौक चौराहो बस स्टैण्ड, गुप्ता चौक, जैन भवन, श्रमवीर चौक से पुनः प्रारंभिक स्थल पर पहुंचा। गुप्ता चौक मे लोगों को रावण द्वारा संदेश दिया गया। वही क्रान्तिवीर का बहुत ही प्रसिद्ध डायलॉग को रिक्रिएट कर लोगो को जागरुक करने का प्रयास किया गया।
इस रैली मे आकाश, खिलेश, ढामेश, लोकेश, हर्षवर्धन, गुंजन, समीर खरांशु, विनय व प्रदीप का सहयोग प्राप्त हुआ।