Sat. Sep 21st, 2024

95 सालों तक संघ की 5 पीढियां तिल तिल कर जली है, तब जाकर लोगों में जगी राष्ट्रभक्ति

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महाराणा प्रताप शाखा में मनाया विजय दशमी उत्सव

बालोद । प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वयंसेवको द्वारा विजयदशमी उत्सव तथा संघ स्थापना दिवस करोना की गाइडलाइन के अनुरू मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बालोद नगर के संघचालक लीलाधर साहू तथा मुख्य वक्ता के रूप में महेश विनपाल उपस्तिथ रहे। सभी स्वयंसेवको ने उत्सव की शुरूआत शास्त्र पूजा से की, जिसके बाद मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ की स्थापना 1925 में विजय दशमी के दिन सर संघचालक केशव बलिराम हेडगेवार द्वारा कुछ बाल स्वयंसेवको द्वारा की तथा वह बाल रूपी बीज आज वट वृक्ष बन गया है, संघ ने सेवा के क्षेत्र में अनेकों काम किये है तथा लोगों की भावनाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार किया है।

विजयादशमी को ही शस्त्र पूजा इसलिए की जाती है, क्योकि आज ही के दिन महाभरत में पाण्डुवो ने 12 वर्ष के अज्ञातकाल के बाद वृक्ष से पूजन पश्चात अपने हथियारों को पुनः प्राप्त कर महाभारत में विजय प्राप्त की। अंत मे सभी ने प्रार्थना कर के अपने घरों की ओर प्रस्थान किया।

Related Post

You cannot copy content of this page