Sat. Sep 21st, 2024

सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में 26 अक्टूबर को होगा रामलीला का मंचन व रावण दहन, रामलीला के माध्यम से देंगे कोरोना से बचने का संदेश

10 फिट का रहेगा रावण का पुतला, शासन के आदेश एवं नियम का किया जाएगा पालन

दुर्ग/उतई/मचांदुर । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में इस साल रामलीला का अनोखा मंचन किया जायेगा। इस बार इसमें और कुछ नया करने जा रहे हैं। दशहरा के अवसर पर मंच के द्वारा रामलीला का मंचन के दौरान कोरोना से बचने का भी संदेश दिया जाएगा। इसे लेकर ग्राम पंचायत एवं समस्त ग्रामवासी मचांदुर ने तैयारी पूरी कर ली है।

गौरतलब हो कि दुर्ग ब्लाक के ग्राम मचांदुर में रामलीला का मंचन तो किया जाता था। लेकिन कोविड-19 को देखते हुए इस बार रामलीला को संक्षिप्त में करते हुए संवाद को छोटा किया गया है। मचांदुर सरपंच दिलीप कुमार साहू ने बताया की रामलीला के माध्यम से लोगों में कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करने के लिए अलग से योजना बनाई गई है। सोमवार को ग्राम मचांदुर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी दशहरा मनाया जाएगा।

Related Post

You cannot copy content of this page