Sat. Sep 21st, 2024

Big News- गुरुर में ठेकेदार के घर एक लाख से ज्यादा के जेवर चोरी, पुलिस डॉग स्क्वाड टीम के जरिए कर रही चोर की तलाश, नहीं मिला अब तक सुराग

बालोद। गुरुर के वार्ड सात के रहने वाले एक ठेकेदार सुनील उर्फ सोनू राय के सूने मकान में पिछले दिनों अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। चोर ने लगभग एक लाख से ज्यादा के जेवरात व अन्य सामान चुराए हैं।हालांकि पुलिस ने अपने रिपोर्ट में लगभग ₹70000 की चोरी का आकलन किया है। लेकिन घरवालों का कहना है कि चोरी उससे कहीं ज्यादा की हुई है ।पुलिस रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 2 दिन से अज्ञात चोर की तलाश में जुटी हुई है। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। आसपास एक जगह कैमरा लगा तो है लेकिन जिस रात को घटना हुई उस रात स्ट्रीट यानी गली लाइट बंद थी इससे फुटेज साफ नहीं दिख रहा है। अब तक चोर पकड़ से बाहर हैं तो पुलिस मामले में स्पेशल व डॉग स्क्वाड टीम की भी मदद ले रही है। ताकि मामले को जल्द सुलझाया जा सके ।

प्रार्थी ठेकेदार सुनील राय ने बताया कि वार्ड क्रमांक 07 बाजार चौक गुरूर में लेखिन साहू के किराये के मकान में पिछले डेढ़ साल से अपने पत्नी एवं बच्चे के साथ रहता हूं। ठेकेदारी का काम करता हूं । मै अपने परिवार सहित दिनांक 15/10/20 से अपने गृह ग्राम श्रीधाम जिला नरसिंगपुर (म0प्र0) गया था। दिनांक 22/10/20 के शाम 06/00 बजे मेरे पड़ोसी किशन साहू ने फोन से बताये कि मेरे घर का ताला टुटा हुआ है और दरवाजा खुला हुआ है
शायद आपके घर में चोरी हो गया है। तब मैं दिनांक 23/10/20 को गुरूर आया और अपने किराये के मकान को देखा तो ताला टुटा हुआ मिला। फिर मैं घर अंदर जाकर कमरे अंदर रखे आलमारी को देखा तो उसका लॉक टुटा हुआ था। आलमारी के अंदर रखा सामान बाहर दीवान एवं जमीन में बिखरा पड़ा था और आलमारी में रखा सोने का चैन 01 नग , सोने का मंगलसूत्र 01 नग , सोने की बाली 02 नग, सोने की अंगूठी 02 नग , चांदी का पायल 02 नग, बच्चे का चांदी का करधन व नगदी रकम 10000 रूपये आलमारी के अंदर नही थे। कोई अज्ञात चोर दिनांक 21-22/10/2020 के दरम्यानी रात को घर का ताला तोड़कर चोरी कर ले गया।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page