Thu. Sep 19th, 2024

बालोद। बालोद से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम भैंसबोड़ के प्राइमरी स्कूल में सुबह उस वक्त खलबली मच गई। जब ग्रामीणों ने यहां गांव में एक बारहसिंघा को घूमते हुए देखा। गांव जंगलों से घिरा हुआ है। इसलिए आए दिन यहां आसपास जंगली जानवरों की आमद देखने को मिलती है। आसपास जंगली जानवर आते रहते हैं। पर किसी ने सोचा नहीं था कि जंगली जानवर स्कूल के भीतर भी घुस जाएंगे। ऐसा ही वाक्य हुआ जब बारहसिंघा यहां के प्राइमरी स्कूल में जा बैठा।

सुबह ही वह बस्ती में घूम रहा था। फिर घूमते घूमते स्कूल में जाकर बैठ गया। काफी देर तक वहीं बैठे रहा। फिर ग्रामीणों के शोर शराबे के बाद वह वहां से उठकर भागा। गलियों में भी वह इधर-उधर भागता रहा। मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग टीम वहां पहुंची और ग्राम बारहसिंघा को सुरक्षित जंगल की ओर रवाना किया गया। बारहसिंघा का इस तरह गांव में घुस जाना और स्कूल में डेरा जमाना कौतूहल का विषय बना रहा। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ सुबह से जुटी रही। बताया जाता है कि यह बारहसिंघा सुबह 6 बजे ही गांव में घुस आया था।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page