Thu. Sep 19th, 2024

खबर का असर- आईटीआई के पास बंद हुई चखना की दुकान, पुलिस और प्रशासन ने दिखाई सख्ती, हिंद सेना का नागरिकों ने जताया आभार

बालोद। हिन्द सेना के आंदोलन के अल्टीमेटम के बाद आईटीआई के पास संचालित अवैध चखना दुकान पर आखिरकार पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उसे बंद करवा दिया। इस संबंध में हमने विगत दिनों प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। तो वही हिंदसेना के द्वारा भी इस संबंध में शासन प्रशासन को अल्टीमेटम देकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी। हालांकि चेतावनी के पहले ही प्रशासन द्वारा चखना दुकान संचालक को चेतावनी देकर उसे तत्काल बंद कराया गया। जिसके बाद अब यहां पर चखना दुकान संचालित नहीं हो रहा है। अब यहां पर जाम छलकना बंद हो गया है। तो हिंद सेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने अल्टीमेटम पर पहल करने पर थाना प्रभारी मनीष शर्मा व एसडीएम राम सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने हमारी मांगों को गंभीरता से लिया और हमें आंदोलन करने की नौबत नहीं आई।

लोगों ने भी जताया आभार

आईटीआई के पास संचालित चखना दुकान बंद होने से लोगों ने भी राहत की सांस ली। वार्ड वासी सहित तांदुला डैम घूमने जाने वाले लोगों व आईटीआई के छात्र छात्राओं की एक बड़ी मुसीबत हल हो गई। वार्ड की पार्षद द्वारा भी उक्त चखना दुकान को हटाया नहीं जा सका था। जिसे हिंदसेना द्वारा प्रयास करते हुए DailyBalodNews
द्वारा खबर प्रकाशन के साथ शासन प्रशासन पर दबाव बनाया गया और शासन प्रशासन ने खुद चखना दुकान को बंद करवाया अब वहां पर शांति का माहौल नजर आता है। प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने कहा कि एक तरफ सरकार नारा देती है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर यहां तो बेटियों को उक्त चखना दुकान संचालकों की वजह से अपशब्दों को सुनना पड़ता था यहां आईटीआई जाने वाली बेटियां बहुत परेशान रहती तो वहीं तांदुला डैम घूमने जाने वाली बेटियां इससे अछूती नहीं थी तो वहीं वार्ड की महिलाएं भी हलाकान थी। पर अब चखना दुकान बंद होने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं।

एसडीएम को इन्होंने दिया था ज्ञापन

प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी के नेतृत्व में बालोद ब्लॉक संयोजक नारायण साहू बालोद ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र साहू अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद युवा ब्रिगेड जिला संगठन मंत्री विशिष्ट कुमार साहू युवा ब्रिगेड जिलाध्यक्ष प्रमोद सारडा समाज सेवक युवक नाथ योगी व अन्य हिंद सैनिकों ने एसडीएम को इस संदर्भ में ज्ञापन दिया था

Related Post

You cannot copy content of this page