बालोद जिले के टुमन लाल सिन्हा का छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग के “पढ़ई तुंहर दुआर” के हमारे नायक में हुआ चयन, जिनके वर्क शीट संकलनकर्ता विवेक धुर्वे हैं

विवेक धुर्वे

बालोद/ दल्लीराजहरा। टुमन लाल सिन्हा सहायक शिक्षक (प्रभारी प्रधान पाठक) शासकीय प्राथमिक शाला ककरेल,जिला बालोद जिनकी
वर्कशीट निर्माण कार्य में बहुत से कार्यो को किया। जिनके कारण पढ़ाई तुंहर दुआर पोर्टल में आज उनको हमारे नायक में स्थान मिला है।

ये हैं शिक्षक के उल्लेखनीय कार्य

1- वर्कशीट निर्माण – आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए पाठ्यक्रम आधारित लर्निंग आउटकम पर वर्कशीट निर्माण कार्य किया गया
2 – शिक्षण सहायक सामग्री निर्माण- विभिन्न शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण कर कक्षा में प्रयोग किया जाता है एवं शिक्षकों को भी प्रेरित किया जाता है जिससे सीखने सिखाने की प्रक्रिया सहज सरल हो जाती है अब तक 55 शिक्षण सहायक सामग्री का निर्माण किया जा चुका है जिसका प्रदर्शन संकुल व जिला स्तर पर किया जा चुका है।

3 – मोहल्ला क्लास का सफल संचालन – जब कोरोना काल में शिक्षा का मंदिर बंद पड़े थे तब भी अपने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मोहल्ला क्लास में बच्चों का अध्यापन कार्य जारी रखा।

4 – आमाराईट प्रायोजना का सफल क्रियान्वयन –
छात्रों के घर-घर जाकर आमाराईट प्रयोजना कार्य का प्रिंट बच्चों को वितरित कर प्रयोजना कार्य का सफल क्रियान्वयन किया।

5 – सेतु पाठ्यक्रम आधारित वर्कशीट निर्माण – सेतु पाठ्यक्रम आधारित वर्कशीट का निर्माण कर बच्चों को पाठ्यक्रम पूरा करने में मदद किया गया।

6 – शाला में प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण पूरे ग्राम शाला परिसर तथा शाला के अंदर प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण कार्य किया गया है जिसका परिणाम पूरा गांव ही बच्चों के लिए विद्यालय बन गया है।

7- अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन- माताओं के साथ मिलकर हर सप्ताह एक थीम पर कार्य किया गया माताओं ने उनके कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसका परिणाम अब बच्चों में दिखने लगा है।

8- खिलौना निर्माण- बच्चों के साथ मिलकर उनकी पसंद के अनुसार कबाड़ से जुगाड़ कर खिलौनो का निर्माण किया गया।

9- कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में ड्यूटी- कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में दल्ली राजहरा में दो माह तक पूरी सेवा भावना से कार्य किया गया।

You cannot copy content of this page