सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल में मना सद्भावना दिवस, शिक्षक व बच्चों ने लिया दूरियों को खत्म करने शपथ

निकाली गई रैली

बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज/सांकरा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी के वर्षगाँठ को याद करने के लिये सदभावना दिवस मनाया गया। सद‌्भावना दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों ने शपथ ली और रैली भी निकाली।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गाँधी के वर्षगाँठ को याद करने के लिये सदभावना (दूसरों के लिये अच्छे विचार रखना) या समरसता दिवस मनाया जाता है। भारत के सभी धर्मों के बीच सामुदायिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, शांति, प्यार और लगाव को लोगों में बढ़ावा देने के लिये इसे हर साल 20 अगस्त को मनाया जाता है। इस मौके पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज/सांकरा के शिक्षकों व बच्चों ने विद्यालय के ग्राउंड में शपथ ली व सदभावना दिवस के उपलक्ष्य में रैली निकाली।

विद्यालय के व्याख्याता विवेक धुर्वे ने बताया कि शासन के आदेश के तहत सदभावना दिवस की शपथ ली गई व रैली निकाली गई। सभी को सदभावना दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारी 19 अगस्त को शाम 4.30 बजे सदभावना दिवस की शपथ लेने उक्त निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देश जारी किए थे। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को प्रतिवर्ष सदभावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। 

इस तरह ली गई सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा

“मैं ये पूरी गंभीर प्रतिज्ञा लेता हूँ कि मैं जाति, क्षेत्र, धर्म और भाषा को बिना ध्यान दिये भारत के सभी लोगों के भावनात्मक एकात्मकता और सद्भावना के लिये कार्य करुँगा। और मैं कसम खाता हूँ कि बिना हिंसा के संवैधानिक साधनों और बातचीत के द्वारा एक-दूसरे के बीच की दूरीयों को अवश्य खत्म कर दूँगा।”

You cannot copy content of this page