कला मंच में ही कट गये कई साल- न आशियाना मिला न स्वरोजगार,बालोद भाजयुमो ने की बेसहारे की मदद, एसडीएम को भी सौंपा ज्ञापन

बालोद –भाजपा शहर युवा मोर्चा के साथियों ने बालोद शहर के आमापारा में कुएं के पास कला मंच पर रहने वाले एक बेसहारा व्यक्ति हरप्रीत सिंह पिता महेंद्र सिंह की मदद की है। इस बेसहारे को अब तक शासन प्रशासन की ओर से कोई सहारा नहीं मिल पाया है जहां पर दरियादिली दिखाते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर मंडल बालोद के साथियों ने उन्हें 1 महीने का राशन किट दिया है। स्वयं पहल के लिए हाथ बढ़ाने के बाद भाजपा युवा मोर्चा के साथियों ने उक्त बेसहारा व्यक्ति की ओर से मंडल की ओर से ही एसडीएम को ज्ञापन देकर उसे शासन की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने का आग्रह किया गया है। मांग की गई है कि मुख्यमंत्री जन कल्याणकारी, रोजगार कल्याणकारी योजनाओं के तहत जिला चिकित्सालय बालोद में दुग्ध अंडा की गुमटी लगाने हेतु दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाए व बालोद में अटल आवास में मकान दिलाया जाए।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जरिए हरप्रीत सिंह ने अपनी समस्या भी बताई है व मांग करते हुए लिखा है कि नागपुर सफर के दौरान ट्रेन एक्सीडेंट में मेरा बाया पैर 5 नवंबर 2015 को कट गया है। जिसके कारण में 45% विकलांगता का प्रमाण पत्र धारी हूँ। मैं 2007 से बालोद में अपने बच्चों व पत्नी के साथ गुजारा कर रहा हूं। मेरे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। 2008 से मेरी पत्नी की तबीयत हमेशा खराब रहती है। मेरे साथ रोजी मजदूरी का काम करके जीवन चलाती थी। पर लॉकडाउन के चलते मार्च 2020 से परिवार का पालन पोषण कर पाना मेरे लिए कठिन हो गया है। मैं आर्थिक मदद हेतु वर्ष 2016 से अब तक भटक रहा हूं।

बालोद जिला कलेक्टर हो, चाहे नगर पालिका बालोद शहर हो चाहे कोई भी बैंक हो, सभी का कहना है कि मकान, दुकान और गारंटी लाओ तो हम लोग देंगे, नहीं तो कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने मांग की है कि मुझे अटल आवास बालोद में रहने के लिए जगह दिया जाए और मेरे और मेरे परिवार का जीवन स्तर सुधारा जाए। बालोद चिकित्सालय कंपाउंड के अंदर मरीजों की सेवा हेतु इजाजत देकर दो लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाए ताकि परिवार का जीवन यापन सुचारू रूप से चल सके। हर्पित की ओर से एसडीएम को उक्त मांग पत्र सौंपने वालों में प्रमुख रूप से शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित चोपड़ा, शहर मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष कमलेश वाधवानी, सुप्रीत शर्मा ,राहुल सोनी ,सोमन साहू ,राम नेताम ,जागेश्वर ढीमर, विराट राजपूत ,समर राजपूत शामिल रहे।

You cannot copy content of this page