दुष्कर्म के आरोप में आर्मी के जवान को बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रेमिका को दिया था धोखा, संबंध बना कर शादी से इंकार, गर्भपात करवाने का प्रयास, बालोद थाने में दर्ज हुआ था केस
बालोद। बालोद जिले में एक आर्मी के जवान के खिलाफ रेप का मामला सामने आया है। आरोप लगाने वाली कोई और नही बल्कि उनकी कथित प्रेमिका युवती है। जो बालोद थाना क्षेत्र की रहने वाली है। युवक कांकेर क्षेत्र का निवासी है। जो कि आर्मी का जवान भी है। आरोप के बाद विगत दिनों केस दर्ज हुआ था जिस पर बालोद थाने की टीम से महिला प्रधान आरक्षक नर्मदा कोठारी के नेतृत्व में उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल दाखिल किया गया। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसने संबंध बनाया फिर मुकर गया और अब शादी करने से इंकार कर रहा है। शादी के नाम पर उसके साथ धोखा हुआ है। युवती का आरोप है कि दोनों के बीच जब प्रेम प्रसंग था तो इस बीच संबंध बने और इससे वह गर्भवती हो गई। जब उसने युवक से शादी करने के लिए कहा तो युवक कहने लगा कि शादी कर लूंगा लेकिन पहले गर्भपात करवाओ। जब उस लड़की ने मना किया कि मैं ऐसा नहीं कर सकती। मुझसे शादी करना पड़ेगा। तो युवक आनाकानी करने लगा और फिर जबरदस्ती उसे कुछ दवाई खिलाकर गर्भपात कराने की कोशिश की। लेकिन वह दवाई काम नहीं की और गर्भपात नहीं हो पाया। युवती गर्भवती है इसके बाद बात परिजनों तक पहुंची व यह समझौता भी हुआ कि युवक उससे शादी करेगा। लेकिन इस बीच युवक अपनी ड्यूटी पर चला गया और कहने लगा कि वह शादी करने लौटकर आएगा। लेकिन फिर लौटकर आया ही नहीं। युवती का कहना है कि एक बार और युवक को चेतावनी दी थी कि अगर शादी नहीं करोगे तो पुलिस में शिकायत दर्ज करूंगी। फिर उसने आश्वस्त किया था कि आऊंगा लेकिन वह आया नहीं। इसलिए सभी तरफ से धोखा खाने के बाद पीड़िता ने बालोद पुलिस की शरण ली और मामला दर्ज करवाया था। आरोपी युवक मधुकांत नेताम आर्मी के जवान के खिलाफ धारा 376(2)N, 366आईपीसी, 506 बी का मामला दर्ज किया गया था। जिसे जेल भेजा गया।
यह बड़ी खबर भी पढ़े