एक जन्मदिन ऐसा भी- कोरोना जागरूकता, नुक्कड़ नाटक के साथ इस युवा ने मनाया जन्मदिन, गांव बना सहभागी

बालोद। संजारी विधानसभा बालोद के विधानसभा उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार साहू ने 12 अगस्त को अपने जन्म दिवस पर जिला हॉस्पिटल बालोद में मरीजों के साथ मुलाकात की है और हालचाल जाना। वृद्धाआश्रम में जाकर वृद्धाओं को फल वितरण किया। रात्रि में अपने गृह ग्राम मनौद में स्वामी विवेकानंद सेवा समिति जिला बालोद को अपने ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए आमंत्रित किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।

कार्यक्रम का आयोजन लेखराज साहू, गजेंद्र कुमार ढीमर, हुकुम ठाकुर, कमल कांत ढालेश्वर दास, कन्हैया लाल विश्वकर्मा, गजेन्द्र यादव, जितेंद्र ओटी, शशि कांत यदु, शुभम् ठाकुर, योगेंद्र यादव, ऋतुराज, भोजेंद्र, खिलेंद्र, व्यास साहू भानूप्रकाश साहू,हेमंत साहू सहित अन्य के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया एवं गांव में लोगों ने हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया।

You cannot copy content of this page