November 24, 2024

BREAKING- राहत की बात, बालोद जिले से फिर वापस लौटे हाथियों का झुंड, अब भानुप्रतापपुर में दस्तक, साल्हे व इरागांव के जंगलों में घूम रहा, निगरानी बढ़ी

बालोद/ डौंडी। बालोद जिले से दूसरी बार हाथियों का झुंड यहां के जंगलों को छोड़कर अब भानुप्रतापपुर की ओर बढ़ गया है। आज सुबह प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हाथियों का झुंड भानुप्रतापपुर क्षेत्र के गांव साल्हे की ओर देखा गया। सूचना मिलने के बाद डौंडी दल्ली के अलावा भानुप्रतापपुर रेंज की टीम भी मौके पर पहुंची और पुष्टि हुई कि हाथियों का झुंड साल्हे व इरागांव के बीच ही है। लगातार विभाग निगरानी कर रही है कि लोग सुरक्षित रहे और हाथी आगे बढ़ता रहे और किसी को कोई नुकसान ना पहुंचाएं। चलते-चलते कुछ जगह खेतो की फसल को रौंदते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इससे किसानों में चिंता बनी हुई है कि उनकी फसल को ज्यादा नुकसान ना हो जाए। तो वहीं वन विभाग का अमला लगातार अलर्ट है और ग्रामीणों के जरिए पतासाजी की जा रही है कि अगर कहीं पर भी उन्हें हाथी नजर आए तो इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें। ताकि समय रहते वहां पर सुरक्षा प्रबंध किया जा सके।

बता दें कि रेडियो कॉलर के जरिए ट्रैकिंग नहीं हो पाने से विभाग की परेशानी बढ़ गई थी कि कैसे हम हाथियों को तलाश पाएंगे? सुबह ग्रामीणों से पता चला कि हाथियों का झुंड बालोद जिले के जंगलों को छोड़कर अब भानुप्रतापपुर में प्रवेश कर गया है। बता दे कि यह वही जगह है जहां पर कुछ दिन पहले ही हाथी पहुंच चुके थे लेकिन रात में फिर वह डौंडी क्षेत्र के जंगल में आ घुसे थे। अब देखने वाली बात होगी कि हाथियों को भानूप्रतापपुर रेंज के वन अधिकारी कैसे नियंत्रित करते हैं? फिलहाल बालोद जिले की टीम भी वहां डटी हुई है।

You cannot copy content of this page