November 24, 2024

प्याज के रेट पर होगी मनमानी तो करेंगे कार्रवाई, अफसर करेंगे निगरानी, अपर कलेक्टर ने बैठक लेकर व्यापारियों सहित अफसरों को भी चेताया

बालोद। पिछले कुछ दिनों से मार्केट में प्याज की कीमत अचानक से बढ़ने लगी है। तो वहीं शहर से लेकर गांव में प्याज को लेकर एक बार फिर अफवाह उड़ने लगी है। इस अफवाह का फायदा उठाकर कई दुकानदार और फुटकर विक्रेता भी मनमाने दाम पर प्याज बेचने लग गए हैं। जिसको लेकर प्रशासन ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। तो वही ज्यादा रेट पर प्याज बेचने वालों पर कार्रवाई की तैयारी भी शुरू हो गई है।

कलेक्टर ने संबंधित व्यापारियों को भी चेताया है कि वह किसी तरह की मनमानी ना करें और उचित दर पर ही लोगों को प्याज बेचे। अफसरों को भी कहा गया है कि प्याज की जमाखोरी और मुनाफाखोरी ना हो इसका ध्यान रखें और बाजारों में निगरानी करते रहे।

कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले के थोक एवं फुटकर प्याज व्यापारियों की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में हुई है। अपर कलेक्टर ए.के.बाजपेयी ने जिले के थोक एवं फुटकर प्याज व्यापारियों से कहा कि वे न्यूनतम मूल्य पर प्याज की आपूर्ति बनाए रखें। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को प्याज की आपूर्ति हेतु सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में जिला खाद्य अधिकारी, सहायक खाद्य अधिकारी सहित जिले के थोक एवं फुटकर प्याज व्यापारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page