संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा का पहले दिन का जनसंपर्क दौरा-ग्रामीणों के बीच जाकर पूछी, सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा या नहीं?
बालोद।सोमवार को अपने जनसम्पर्क दौरा के प्रथम दिवस संजारी-बालोद विधानसभा की विधायक व सदस्य गृह निर्माण मंडल छग संगीता सिन्हा ने अपने क्षेत्र के ग्राम फागुनदाह और पेरपार पहुँच कर लोगों से मुलाकात व चर्चा की। दौरे के दौरान विधायक ने ग्रामवासियों की समस्या को सुना व स्थल पर सुलझाने योग्य समस्याओं का निराकरण करते हुए अन्य समस्याओ के त्वरित निराकरण के लिये मौके पर ही मौजूद पंचायत विभाग, राजस्व विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनसंपर्क कार्यक्रम में विधायक संगीता ने शासन की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नही इस पर भी ग्रामवासियों से चर्चा कर जानकारी लिया। साथ ही विधायक ने शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम स्तर पर सही तरीके से हो रहा या नही, इसकी भी समीक्षा ग्राम पंचायत के सदस्यों व अन्य अधिकारियों से की। विधायक ने जनसंपर्क दौरे के दौरान ही मुख्यमंत्री सुगम पथ योजना अंतर्गत स्वीकृत ग्राम फागुन्दाह के शासकीय हाई स्कूल भवन पहुँच मार्ग के सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन भी किया
जनसंपर्क दौरे में विधायक के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता केशरी चंद्राकर , जनपद सदस्या सरस्वती चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुरूर के उपाध्यक्ष तामेश्वर साहू, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नौशाद कुरैशी, जिला कार्यकारिणी सदस्य पीमन लाल साहू, टोमन साहू, ब्लॉक महामंत्री शादिक अली,मार्केटिंग अध्यक्ष जितेंद्र यादव, भगवान दास , गजेन्द्र साहू, रूपेश साहू, यशवंत साहू, योगेश्वर साहू, योगेश्वर पटेल, हीरा राजपूत, संतू पटेल, लक्ष्मण साहू, मिथलेश साहू, कुमारी बाई साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, कांग्रेस जन, ग्राम पंचायत के सदस्यगण स्थानीय अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे। विधायक का अगला जनसम्पर्क दौरा कार्यक्रम बुधवार 11 अगस्त को दोपहर 3 बजे बागतराई एवं शाम 5 बजे ग्राम चंदनबिरही में है।