स्काउट गाइड,रोवर, रेंजर प्रशिक्षण का हुआ वर्चुअल आयोजन, 67 लोग हुए शामिल
![](https://dailybalodnews.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG-20210809-WA0015.jpg)
बालोद – भारत स्काउट गाइड जिला संघ बालोद द्वारा स्काउट गाइड,रोवर, रेंजर प्रशिक्षण वर्चुअल आयोजित की गई. संयुक्त राज्य सचिव सीमा साहू, डीओसी गाइड धनेश्वरी सोनवानी, असिस्टेंट डीओसी श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर के मार्गदर्शन से प्रशिक्षण कार्य शुरू किया गया. “यू” (U) रिपोर्टर व कैम्पफायर प्रशिक्षण
आयोजित हुआ. प्रशिक्षण कैम्प फायर, हाईक- सीमा साहू, संयुक्त राज्य सचिव,डीटीसी द्वारा दिया गया. यू रिपोर्टर प्रशिक्षण,संचालन प्रशिक्षण प्रभारी कैशरीन बेग द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण के पश्चात के पश्चात कैम्प फायर किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश चंद्राकर (जिला मुख्य आयुक्त) ने बच्चों के हो रहे प्रशिक्षण को सराहा.गतिविधियों में भाग लेकर जिला संघ बालोद को
शिखर में पहुंचाने के लिए प्रेरित किया.अध्यक्षता कर रहे सुभाष पुस्तकर (अध्यक्ष)
ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा करते और प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए कहा. विशेष अतिथि कुमुदिनी साहू (उपाध्यक्ष), मधुमाला कौशल,(उपाध्यक्ष), धनेश्वरी सोनवानी,( डीओसी गाइड,उपाध्यक्ष), दयालु राम पिकेश्वर (उपाध्यक्ष), दुर्गेश नंदिनी ( गाइड आयुक्त),जितेंद्र शर्मा(जिला सचिव),मिलन सिन्हा(कोषाध्यक्ष), प्रेमलता चंद्राकर(असिस्टेंट डीओसी) रहे. कैम्प फायर में भाग लेने वालों में कु खुशबू,हेमलता,अमीषा,योगेश्वरी,मुस्कान ठाकुर,माधुरी ठाकुर, रीना, सोनिया,द्रोणी चंद्राकर, चिंतपूर्णी, यास्मीन चंद्राकर, रोहणी, अंजली थे. गाइड रेंजर के बच्चों ने पपेट शो, कोरोना सांग, नारी शक्ति कविता, देशभक्ति, के कार्यक्रम दिए. जिले के पदाधिकारी,ब्लॉक सचिव एनएस साहू, चंद्रशेखर दिल्लीवार, नीता बघेल, लिलिपुष्पा एक्का, गायत्री साहू, सरोज साहू प्राचार्य नाहदा, टेमेश पटेल रेशमा, संजना, नेहा निषाद, पुर्वी, राधिका भुआर्य, किरण ठाकुर, लोपेश्वरी, अमित, जितेन्द्र, कविता, देविका, अजय, भूमिका, अमित जाना, दामिनी, जगजीत सहित 67 प्रशिक्षण लेने वालों की उपस्थिति रही।