छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ ने कार्यक्षेत्र का विस्तार करते हुए 4 जिलों में नियुक्त किये जिलाध्यक्ष, बालोद में मिली ममता को कमान


बालोद – छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ ने अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करते हुए चार जिलों- गरियाबंद, बालोद, कबीरधाम, जांजगीर चांपा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। यह मनोनयन छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ की 33 केंद्रीय पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग में निर्णय से लिया गया। महासंघ के अध्यक्ष- सहायक आचार्य अनिल चंद्राकर ने नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को बधाई देते हुए महासंघ के विस्तार पर प्रसन्नता जाहिर की।

महासचिव खोमेश साहू ने उक्त जिलाध्यक्षों को डिजिटल मनोनयन पत्र प्रेषित कर बधाई एवं जिलाध्यक्षों के कार्यों, महासंघ के उद्देश्यों के बारे में अवगत कराया। केन्द्रीय सदस्य संजीव कश्यप, शैलेन्द्र वासनिक, नवीन पटेल, योगेश साहू, प्रियंका चन्द्राकर, ज्योति साहू, पुष्पलता साहू, रामेश्वर डौंडे, यामिनी तिवारी, दुर्गा साहू आदि ने गरियाबंद : अर्जुन धनंजय सिन्हा, बालोद: ममता साहू, कबीरधाम : दिनेश कुमार साहू, जांजगीर चांपा : सौरभ राव को अध्यक्ष की जिम्मेदारी पर शुभकामनाएं दी. विशेष सदस्यो ने भी नव निर्वाचित जिला अध्यक्षों को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई सूचना प्रेषित की. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ योग शिक्षक महासंघ राज्य में योग-योग्यताधारियों का सबसे बड़ा व मजबूत संघ है, जो अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के साथ सँयुक्त तत्वाधान में राज्यभर में योग के द्वारा सम्भावित कोरोना वायरस की तीसरी लहर से आम जन-मानस को बचाने व उनके स्वास्थ्य सम्वर्धन में वृद्धि के लिये प्रतिदिन सुबह 7 से 7:45 निःशुल्क ऑनलाइन योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन सफ़लतापूर्वक 50 दिनों तक कर लिया गया है. इस निःशुल्क ऑनलाइन योगाभ्यास कार्यक्रम में अलग-अलग योग शिक्षक/प्रशिक्षक अलग-अलग बीमारियों व योगासनों के बारे में जानकारी दिया व योगाभ्यास करा कर जन मानस को लाभान्वित किया जाता है.

You cannot copy content of this page