भर्रीटोला के आदर्श गौठान में मनी हरेली- सावन में सूखे पर जनपद सदस्य ने कहा जंगल का दोहन रोक पौधे लगाने होंगे तभी भविष्य की पीढ़ी होगी सुरक्षित
दल्लीराजहरा – हरेली पर्व के अवसर पर ग्राम पंचायत भर्रीटोला में आदर्श गौठान में कार्यक्रम हुआ. जिसमे मुख्यातिथि जनपद सदस्य संजय बैस थे. अध्यक्षता सरपंच घनश्याम गुनेंद्र व ग्राम के पटेल ने की. सर्वप्रथम भगवान कृष्ण के छाया चित्र एव कृषि उपकरण का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई. अतिथियों के स्वागत के बाद गौठान में उपस्तिथ सभी गायों का पूजा कर आयुवैदिक लोंधि कार्यक्रम के मुख्यातिथि ने अपने हाथों से खिलाया. कार्यक्रम में सरपंच धनश्याम गुनेंद्र स्वागत भाषण में कहा कि शासन के आदेश में हम आदर्श गौठान में आयोजन किये है.
आये सभी अतिथियों का हम स्वागत करते है. मैं आज हमारे मुख्यातिथि का भी आभार मानता हूं की हमारे हर समस्या में हमारे साथ खड़े रहते है. कार्यक्रम में संजय बैस जनपद सदस्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि सर्वप्रथम आप सभी को हरेली पर्व की बधाई.. उन्होंने हरेली पर्व पर प्रकाश डाला. शासन की योजना को आप अपनी सक्रियता से योजनाओं का लाभ उठाएं. आज सावन का महीना है और अच्छा बारिश नही हो रहा है. इसका असर सिर्फ हम किसानों को हो रहा है. हम रोज जंगल का दोहन कर रहे है. हमे इनका संरक्षण करना होगा. वृक्षारोपण को विशेष रूप से करना होगा तभी हमारे आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह पाएगी. उन्होंने कार्यक्रम के अंत मे कहा कि आप मुझे जब जब याद करोगे मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा. उद्बोधन के पश्चात गोबर खरीदी अतिथियों ने किया और हरेली के पावन अवसर पर मुख्यातिथि संजय बैस के हाथों वृक्षारोपण किया गया. कार्यक्रम में पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर श्रीमती ज्योति साहू कृषि विभाग के अधिकारी श्री देवहारी, ग्राम पंचायत के सचिव श्री पटेल, महिला स्व सहायता समूह की बहने एव गणमान्य नागरिक उपस्तिथ थे. यहां गौठान डौंडी ब्लाक का एक आदर्श गौठान है