November 22, 2024

BIG.NEWS-डीजे धुमाल संघ के लोगों ने किया एसडीएम दफ्तर के सामने प्रदर्शन, बोले डीजे से नही दारू भट्ठी से फैलता है कोरोना, बंद करवाना है तो उसे करो,,, फिर क्या हुआ देखिए वीडियो व खबर

देखिए वीडियो किस तरह हुआ प्रदर्शन, क्या बोले डीजे संचालक

बालोद। दुर्गोत्सव विसर्जन व आने वाले पर्वों को लेकर डीजे धुमाल बजाने की मांग को लेकर गुरुवार को संघ के लोगों ने प्रदर्शन किया। पहले संघ के लोग सरदार पटेल मैदान में इकट्ठा हुए फिर सभी समूह के रूप में एसडीएम कार्यालय के सामने पहुंचे। जहां पर नारेबाजी करने लगे और अनुमति की मांग करने लगे। ज्ञापन लेने के लिए गेट पर आई एसडीएम के सामने भी अनुमति को लेकर विरोध होने लगा। एसडीएम ने कहा कि हम अनुमति नहीं दे सकते हैं तो फिर संघ के लोग एसडीएम दफ्तर के गेट के सामने ही बैठ कर नारेबाजी करने लगे। फिर एसडीएम ने आश्वस्त किया कि कलेक्टर महोदय ने आदेश जारी किए हैं, आप उनसे बात करिए। इस पर संघ के लोग उठ गए और खुद ही कलेक्टर ऑफिस जाने की बात करने लगे।बाद में कुछ प्रमुख पदाधिकारियों के साथ एसडीएम के चेंबर में इस मांगों को लेकर चर्चा हुई।

जहां पर एसडीएम शिल्ली थॉमस ने साफ कहा कि जो आदेश जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया है उनका पालन करना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आदेश के मुताबिक पारंपरिक वाद्य यंत्र यानी ढोल मंजीरा बजा सकते हैं। डीजे वगैरह की अनुमति नहीं दी गई है इसलिए जो अनुमति है उसे ही बजाने की छूट है। बाकी फैसला कलेक्टर के ऊपर निर्भर है कि वे किन बातों की अनुमति देंगे या आगे छूट देंगे। इधर संघ के लोग कहने लगे कि भट्ठी से कोरोना होता है डीजे से नहीं

सरदार पटेल मैदान में सुबह 11:00 बजे से ही जिले भर के डीजे संचालकों व उनके कर्मचारियों की भीड़ जुट गई थी। जहां विरोध का दौर शुरू हो गया था। संघ के लोगों ने कहा कि सरकार भट्टी को बंद नहीं कर रही है जहां भीड़ बनी रहती है जबकि भट्टी से कोरोना हो सकता है, डीजे से कोरोना नहीं फैलता है लेकिन सरकार हमारी सुन नहीं रही है। सब के व्यवसाय धीरे धीरे शुरू हो गए हैं लेकिन हमारे व्यवसाय शुरू नहीं हुए हैं। हम और हमारे सभी साथी बेरोजगार घूम रहे हैं।हमारी रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हुई है। परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है।
मांग लेकर बालोद जिला धुमाल कल्याण संघ के अध्यक्ष पुष्कर कुमार, उपाध्यक्ष राज साहू ,सचिव किशोर नागवंशी, कोषाध्यक्ष पिंटू राजपूत, गजानन्द नाग, देवेन्द्र साहू, दीपक जैन सहित अन्य पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर के नाम से एसडीएम को ज्ञापन दिया।

एसडीएम ने कहा कलेक्टर के आदेश का करना होगा पालन
जब हमने इस संबंध में एसडीएम शिल्ली थॉमस से चर्चा की तो उनका कहना था कि कलेक्टर द्वारा जो आदेश जारी किए गए हैं, उनका पालन करना पड़ेगा।डीजे धुमाल कल्याण संघ वाले आए थे, हमने उन्हें यही बताया कि जो आदेश है उन्हें मानना पड़ेगा। पारंपरिक वाद्य यंत्र की छूट दी गई है ।लाउडस्पीकर ,डीजे धुमाल वगैरह प्रतिबंधित है। हमने उन्हें समझा दिया है कि जिसका आदेश नहीं है, उसकी हम अनुमति नहीं दे सकते। वहीं डीजे धुमाल कल्याण संघ के लोगों का कहना है कि उनकी मांगे पूरी ना होने की स्थिति में कलेक्ट्रेट का घेराव व उग्र प्रदर्शन करेंगे।

You cannot copy content of this page