गुंडरदेही। ब्लाक के ग्राम गोड़ेला के प्राइमरी स्कूल में पौधरोपण के साथ प्रवेश उत्सव की शुरुआत हुई। बच्चों ने पौधे लगाकर हरियाली सहेजने का संकल्प लिया गया। ज्ञात हो कि लंबे अंतराल बाद 2 अगस्त से स्कूल खुले हैं। 50% उपस्थिति के साथ बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। स्कूलों में रौनकता लौटी है तो इस बीच हरियाली का विस्तार व उनके संरक्षण की सोच को लेकर शिक्षकों व बच्चों ने अनुकरणीय पहल की है और प्रवेश उत्सव के साथ स्कूलों में पौधरोपण की शुरुआत की गई है।गोड़ेला में इस पहल के दौरान जनपद सदस्य राजेश चौबे, सरपंच ग्राम पंचायत गोडेला रामेश्वर ठाकुर, उप सरपंच नीलेश साहू, ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम के गणमान्य नागरिक व प्राथमिक व माध्यमिक शाला गोडेला के शिक्षकों प्रतिभा त्रिपाठी, देवेन्द्र साहू, संतोष शर्मा, दोमनलाल ठाकुर, मोतीलाल साहू व टेक राम नायक उपस्थित रहे।