बालोद- अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बालोद श्री आर.एस.ठाकुर ने बताया कि बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पोण्डी, भोईनापार, देवारभाट, लोण्डी, हीरापुर, जगन्नाथपुर, चारवाही, लाटाबोड़, मुल्लेगुड़ा, खपरी, जमरूवा, भेंगारी, जगतरा, टेकापार, मालगांव और घुमका में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओं से आवेदन निर्धारित शर्तों के अधीन 15 अगस्त 2021 शाम 05.30 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बालोद में मंगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बालोद में कार्यालीयन समय में प्राप्त की जा सकती है।