भाजपा शहर के नेताओं ने नगर पालिका की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

बालोद – लगातार एक सशक्त विपक्ष की भूमिका भाजपा बालोद शहर मंडल द्वारा पूरे बालोद शहर में निभाई जा रही है. लगातार जनता के बीच में जाकर जनता को हो रही शहर में असुविधा को निजात दिलाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों की मांगों को लेकर लगातार ज्ञापन के माध्यम से हो, धरना के माध्यम से हो ,चाहे प्रदर्शन के माध्यम से नगर पालिका, छत्तीसगढ़ शासन एवं प्रशासन तक जनता की बात को पहुंचाने का काम कर रही है. इसी तरह वार्ड नंबर 4,5,6 एवं 7 की विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्ड के जनता के हस्ताक्षर करवाकर ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें तालाब की सफाई ,तालाबों में निस्तारी की समस्या, गांधी भवन एवं शहीद स्मारक की साफ-सफाई, नालियों की सफाई ऐसी अनेक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.ज्ञापन सौंपने के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित चोपड़ा, राजीव शर्मा, भाजपा शहर मंडल महामंत्री नरेंद्र सोनवानी,मंत्री कमल पनपालिया, प्रदीप कोसरिया, भाजपा शहर मंडल मीडिया प्रभारी शेखर वर्मा व्यापारी प्रकोष्ठ के नगर संयोजक राकेश बाफना भाजपा नेता लोकेश साहू युवा नेता अजय क्षत्री राजू पिल्ले,गोलू पलटन, बबलू बघेल,छोटे लोटिया,मोसिन खान, सेवक ठाकुर,केटली राजा, राजेश मिश्रा एवं वार्ड के वार्ड वासी उपस्थित रहे.

You cannot copy content of this page