बालोदवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी- अरिहन्त एकाडमी बालोद को सीबीएसई से मिली मान्यता, अब बेहतर व उत्कृष्ट शिक्षा का रास्ता खुला
बालोद। बालोद जिले के निर्माण के बाद जिले में अच्छे शैक्षणिक संस्थान की बहुत कमी महसूस की जा रही थी। जिसे पूर्ण करने के लिए 3वर्ष पूर्व बालोद बघमरा बाईपास में हरे भरे प्राकृतिक वातारण में उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं सर्वसुविधायुक्त अरिहन्त एकाडमी आरम्भ की गई। जिसे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा 20 अक्टूबर 2020 मान्यता क्रमांक 3330500 अनुसार सीबीएसई पाठ्यक्रम ले लिए मान्यता प्रदान कर दी गई है। मात्र 2वर्षो में सीबीएसई के सभी मापदण्डो को पूर्णकर मान्यता प्राप्त कर लेना एक बड़ी उपलब्धी मानी जा रही है।
अरिहन्त एकाडमी को सीबीएसई मान्यता हो जाने से पालको को अपने बच्चो को अन्य जिलो में अपने से दूर नही भेजना पड़ेगा, इस बात को लेकर पालको में बहुत खुशी और हर्ष व्याप्त है। बालोद जिले व शहर में उत्कृष्ट और बेहतर शिक्षा का रास्ता खुल गया है। जिससे अब सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई करने वालों का सपना भी साकार होगा। अरिंहत एकाडमी को सीबीएसई से मान्यता मिलने पर संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन,सचिव मोहन नाहटा,त्रिशला जैन,राजेश बाफना ,मनोहर नाहटा,डॉ सानिध्य सुराणा, भीखमचन्द चौरड़िया, प्रभाकर बाघमार, दानमल जैन, यशवन्त जैन प्राचार्य उपासना वैद्य ने छतीसगढ़ शिक्षा विभाग,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली एवं सभी पालको का धन्यवाद किया है।