November 22, 2024

आईपीएल मैच में हार-जीत पर सट्टा पट्टी लिखने वाले तीन आरोपी चढ़े अर्जुनी पुलिस के हत्थे

आरोपी के कब्जे से 03 नग सट्टा पट्टी जुमला रकम 41050/- एवं एक नग मोबाईल फोन (TECNO ) टेक्नो कंपनी का आसमानी रंग का एवं एक नग सैमसंग कंपनी का काले रंग का टच स्क्रीन मोबाइल एवं एक नग का सैमसंग कंपनी का मोबाइल टच स्क्रीन नीले रंग का बरामद

पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदशन पर की गई थाना अर्जुनी पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही

धमतरी । पुलिस अधीक्षक धमतरी बी.पी.राजभानू द्वारा आईपीएल मैच के दौरान सट्टा पट्टी लिखने वालों/ संलिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिए गये हैं, जिस पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे के निर्देशन पर थाना अर्जुनी पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा जुर्म जरायम की पतासाजी के लिए दिनांक 21.10.2020 को देहात रवाना हुई थी उस दरम्यान जरिए मुखबीर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम मुजगहन रिखी राम साहू के डेलीनिड्स के दुकान के सामने आईपीएल क्रिकेट मैच में रन ओवर तथा टीमों के हार-जीत पर रुपए का दाव लगाकर सट्टा लिखकर खाईवाली कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी अर्जुनी हमराह स्टाफ एवं गवाहों के तत्काल मौका घटना स्थल ग्राम मुजगहन रिखी राम साहू के डेलीनिड्स के दुकान के सामने पहुंचकर चारों ओर से घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किये जिस पर

01आरोपी संजय उर्फ दाउ साहू पिता सेवक राम साहू उम्र 19 साल निवासी ग्राम मुजगहन

02 आरोपी प्रदीप कुमार फाजवानी पिता दयालदास फाजवानी उम्र 31 साल निवासी पुराना बस स्टैंड गुरुद्वारा के पास धमतरी

03 आरोपी फलेश दीवान पिता चंद्रेश दीवान उम्र 22 साल निवासी पंचमुखी हनुमान नगर रत्नाबांधा धमतरी

उक्त आरोपियों द्वारा ग्राम मुजगहन रिखी राम साहू के डेलीनिड्स के दुकान के सामने अपने मोबाइल के माध्यम से दिनांक 21.10.2020 को बैगलोर एवं कलकत्ता नाईट राईडर्स के बीच आयोजित मैच में रन ओवर तथा टीमों के हार जीत पर रुपये पैसों का दाव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथ पकड़े, जिसके कब्जे से 03 नग मोबाइल, एक नग सट्टा पट्टी लिखा पन्ना, एवं नगदी रकम 41050/ रुपए को समक्ष गवाहन के विधिवत जप्त कर आरोपी 01आरोपी संजय उर्फ दाउ साहू पिता सेवक राम साहू उम्र 19 साल निवासी ग्राम मुजगहन के पास से 10650/-रूपये नगद का सट्टा पट्टी लिखा हुआ नगद 10650/-एवं मोबाईल फोन (TECNO ) टेक्नो कंपनी का आसमानी रंग का जप्त किया गया एवं आरोपी प्रदीप कुमार फाजवानी पिता दयालदास फाजवानी उम्र 31 साल निवासी पुराना बस स्टैंड गुरुद्वारा के पास धमतरी के पास से 17400/- का सट्टा पट्टी लिखा हुआ 17400/- नगद एवं एक नग सैमसंग कंपनी का काले रंग का टच स्क्रीन मोबाईल जप्त किया गया एवं आरोपी फलेश दीवान पिता चंद्रेश दीवान उम्र 22 साल निवासी पंचमुखी हनुमान नगर रत्नाबांधा धमतरी के पास से 13000/- रुपये का सट्टा पट्टी लिखा हुआ नगद 13000/- एवं एक नग सैमसंग कंपनी का नीला रंग का टच स्क्रीन मोबाईल जप्त किया गया तथा आरोपियों विरुद्ध अपराध क्रमांक 425/2020 धारा 4(क) का जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद्र टंडन एवं सहा.उप निरीक्षक सुनील कश्यप, आरक्षक सतेन्द्र दिक्षित थाना अर्जुनी एवं सायबर सेल से सायबर प्रभारी उनि. नरेश बंजारे एवं आरक्षक दीपक साहू, आरक्षक कुलदीप राजपूत, आरक्षक मुकेश मिश्रा का विशेष योगदान रहा है।

You cannot copy content of this page