बोरी में भरकर मसाला के 95 पौवा शराब का अवैध परिवहन,पुलिस ने रास्ता रोक दबोचा

दादू सिन्हा धमतरी – जिले के मगरलोड थाना को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर बोरसी से भोथा की ओर काले रंग की मोटरसाइकिल में जा रहा है। तत्काल उक्त सूचना की तस्दीक कर वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टाफ को रवाना किए। मगरलोड पुलिस स्टाफ के द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम भोथा-दोनर रोड पुल के पास घेराबंदी किया गया। कुछ देर बाद एक व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल में सफेद बोरी रखकर आते दिखाई दिया, जिसे रोककर नाम पता पूछते हुए विधिवत तलाशी ली गई। उसने अपना नाम शिवकुमार साहू निवासी दरगहन बताया। जिसकी गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर सफेद रंग की बोरी के अंदर दो कार्टून में कुल 95 पौव्वा देसी मदिरा मसाला प्रत्येक शीशी में 180 एमएल भरी हुई सीलबंद कीमती 9500/- रुपए रखे मिला। उक्त अवैध शराब को विधिवत जप्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। मामले में आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त काले रंग की पुरानी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 05 AE 5086 कीमती ₹35000/- को भी जप्त किया गया है आरोपी का नाम शिवकुमार साहू उम्र 46 वर्ष साकिन दरगहन थाना केरेगांव जिला धमतरी है.

You cannot copy content of this page