Sat. Sep 21st, 2024

मछली पालन को कृषि का दर्जा, मछुवारों की जिंदगी में आएगा बदलाव- कुंवर निषाद

रायपुर।आज छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के एक वर्ष पूर्ण होने व बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह पंजाब केसरी भवन ,ग्राम – जोरा रायपुर में हुआ। जिसके मुख्य अतिथि एम .आर. निषाद अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड, अध्यक्षता कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही, विशेष अतिथि सूश्री शकुंतला साहू संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल , दिलिप लहरिया पूर्व विधायक की उपस्थिति में शपथग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। बोर्ड के नव पदाधिकारियों-राजेन्द्र ढीमर बिलासपुर, दिनेश फुटान रायपुर, देवकुंवर निषाद दुर्ग, आर एन आदित्य महासमुंद, अमरिता निषाद कोरबा, प्रभू मल्लाह मुंगेली, विजय ढीमर सभी सदस्यों ने शपथग्रहण किया।


इस अवसर पर कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि हमारे समाज सहित मछुआरों के लिए खुशी की बात है कि भूपेश सरकार द्वारा मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया है। सभी मछुआरे भाई बहन को अब सरकार के सभी योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है और मछुआरे समाज को संगठित रहना होगा। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध जन समलू निषाद, नरेश निषाद, संतोष मांझी, छोटेलाल, ढेलूराम निषाद, वेदव्यास, पुरूषोत्तम धीवर, मोतीलाल हिरवानी, अजीत नायक, प्रेम लाल सोनवानी, मनहरन कैवर्त, एवं कृषि, मछुआ पालन विभाग के संयुक्त संचालक सहित कर्मचारी, अधिकारी गण उपस्थित थे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page