पढ़िए आखिर किस वजह से 30 गांव के किसान परेशान, जनपद सदस्य संजय ने दी आंदोलन की चेतावनी

कुसुमकसा समिति में खाद की किल्लत

दल्लीराजहरा/ बालोद। कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैस ने खाद के मुद्दे पर शासन प्रशासन को आंदोलन की चेतावनी दे दी है वह इसलिए क्योंकि कुसुमकसा सेवा सहकारी समिति में कई दिनों से खाद की किल्लत है। इससे 30 गांव के किसान खासे परेशान हैं। जो कि अभी खाद की बहुत जरूरत है। खाद की समस्या अभी पूरे छत्तीसगढ़ में ज्वलंत मुद्दा बनी हुई है। हर जिले में दिक्कत है और किसानों को इससे काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में जनप्रतिनिधि होने के नाते जनपद सदस्य संजय बैस ने भी अपनी जवाबदारी निभाते हुए किसानों के हित में कदम उठाया और यह मांग रखी है। मांग पूरी ना होने की स्थिति में आंदोलन की बात भी कही है। जनपद सदस्य संजय बैस ने अनुविभागीय अधिकारी राजहरा के नाम दल्ली राजहरा के तहसीलदार विनय देवांगन को कुसुमकसा सेवा सहकारी समिति में शीघ्र खाद का व्यवस्था करने के लिये ज्ञापन दिया है। जनपद सदस्य संजय बैस ने तहसीलदार से चर्चा में बताया कि अभी अच्छी वर्षा होने से किसान अपने खेतों में बियासी कार्य में लगे है लेकिन किसानों को खाद नही मिलने से उत्पादन अच्छा नही हो सकता। इसलिए शीघ्र सोसायटियो में खाद की व्यवस्था किया जाए, नही तो किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इस ज्ञापन व चर्चा में गांधी सिन्हा पुष्पजीत बैस बलराम धनेंद्र तिलक साहू मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page