हिन्द सेना की पहल से सुई धागा से जिंदगी संवारने में जुटी लड़कियां व महिलाएं, मिल रहा निशुल्क सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण
बालोद।
समाज सेवी संगठन हिंद सेना के अथक प्रयास से सिलाई कढ़ाई का परीक्षण शिविर चलाया जा रहा है। जो बालोद जिले के ग्राम हीरापुर में शुरू किया गया है। यह प्रशिक्षण निर्धारित 3 महीने का रहेगा। योजना सरकारी है,जिसे बहुत ही कम लोग जान पाते हैं हिंद सेना द्वारा योजना का पता कर महिलाओं लड़कियों को जिसका लाभ दिलाया जा रहा है। जिससे महिलाएं और लड़कियां आत्मनिर्भर हो सके। आगे उनकी भविष्य उज्जवल हो। इस योजना के तहत बहुत से कार्य किया जाता है। आगे हिन्द सेना का प्रयास रहेगा कि हर गांव हर कस्बे में इस योजना का लाभ सब को मिल सके। खादी ग्रामोद्योग से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जिससे आगे भविष्य में लोन दिला कर वो अपनी जीविका का साधन बना सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैध साहू के दिशानिर्देश पर,
प्रदेश प्रमुख संयोजक तरुण नाथ योगी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता अनीश राजपूत, प्रदेश मंत्री अमजद चौहान, प्रदेश मंत्री असरार अहमद, युवा ब्रिगेड जिला अध्यक्ष प्रमोद सारडा, युवा ब्रिगेड जिला संगठन मंत्री विशिष्ट साहू,कार्यकारी नगर अध्यक्ष गोकर्ण साहू,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद ,
तरुण नाथ योगी ने कहा कि इस योजना का लाभ लेकर माता और बहन बहुत खुश हैं।
अमजद चौहान ने कहा कि हमारी संगठन हमेशा सामाजिक कार्य करती आई है। प्रमोद सारडा ने कहा कि हमारी संगठन ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान दे रही है।जहाँ लोग अपने से आत्मनिर्भर होकर अपनी जीविका चला पाए।
विशिष्ट साहू ने बताया कि भविष्य में हमारी संगठन द्वारा मोबाइल बनाने की ट्रेनिंग भी कराई जायेगी। अनीश राजपूत ने कहा हमारी संगठन के लोग लगातार प्रयास करते है कि जितने भी योजना आती है उसका लाभ सब को मिले जिसके चलते सब अपने पैरों पर खड़े हो जाये।
असरार अहमद ने बताया कि जो भी अगर मोटर गाड़ी बनाने सीखने के इच्छुक है आकर मेकेनिक कार्य भी सीख सकते हैं, यह भी निःशुल्क सिखाया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद साहू ने बताया कि पूरे भारतवर्ष में अपनी संगठन का विस्तार कर चुके है और संगठन लगातार सामाजिक कार्य कर रहे हैं।