खटारा गाड़ी की मरम्मत कराकर चला रहे थे काम, बीएसपी की लापरवाही से गई एक की जान
डौंडी/दल्ली राजहरा। बालोद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के पूरानी हवाई पट्टी माने जाने वाले नर्रा टोला गांव में शनिवार सुबह 9 बजे बीएसपी की एक पुरानी मालवाहक गाड़ी पलट गई। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 अन्य घायल हैं। बताया जाता है कि उक्त गाड़ी खराब हो गई थी। जिसे दल्लीराजहरा के बीएसपी के गैराज से बनवा कर इसकी टेस्टिंग की जा रही थी। पर गाड़ी पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थी। इसी का नतीजा था कि ट्रायल के दौरान ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर 9 भिलाई बीएसपी के अस्पताल में रेफर किया गया है।
डौंडी पुलिस के अनुसार
घटना में सीआईएसएफ के जवान समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बीएसपी गैरेज में गाड़ी बनने गई थी. वहां गाड़ी बनने के बाद हवाई पट्टी में ट्रायल करने गए थे. जहां ये घटना हुई. गाड़ी बीएसपी कर्मी तेज राम कुमेटी चला रहा था। मृतक का नाम बहालसिंह कांटेक्टर लेबर बताया जा रहा है तो वहीं घायलों में तेजसिंह कुमेटी बीएसपी का कर्मचारी,
कलीराम, नवीन कुमार ड्राइवर व सीआईएसएफ का जवान शामिल है।