सिकोसा शराब भट्टी के पास आम जगह पर शराब पीने पिलाने की सविधा मुहैया कराने वालो के विरुद्ध पुलिस का अभियान, 5 गिरफ्तार
बालोद।जिले में पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा अवैध शराब बिक्री ,सट्टा ,जुआ , के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत ,थाना गुण्डरदेही के ग्राम सिकोसा के रेलवे फाटक शराब भट्टी के नजदीक आम जगह पर लोगों को शराब पीने की सुविधा मुहैया कराने वाले आरोपीगण चंदू निषाद ,जितेंद्र सागर ,धर्मेन्द्र गोयल ,जितेंद्र सागर, राजू सारथी की अस्थाई दुकान पर रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया।मौके में शराब और डिस्पोजेबल ग्लास जप्त की गई।आम जगह में शराब पिलाने का कोई वैध लाइसेंस नही होने से सभी आरोपीगण को आबकारी एक्ट की धारा 36 सी आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
ये हैं नाम आरोपी गण
1)चंद्रु निषाद पिता बिसाहू निषाद उम्र 30 साल सा महद बी थाना गुंडरदेही
2)- धर्मेंद्र गोयल पिता स्व केशुराम उम्र 32 साकिन सिकोसा
3) जितेंद्र सागर उर्फ जीतू पिता दीनदयाल सागर उम्र 30 साल सा सिकोसा
-4) राजु सारथी पिता अशोक सारथी उम्र 34 साल सा सिकोसा थाना गुंडरदेह
5) – हरीशचंद्र देशलहरे पिता काशीराम देशलहरे उम्र 32 साल सा सिकोसा थाना गुंडरदेही