जनपद सदस्य संजय बैस ने बकरीद पर मुस्लिम समाज को 20 नग कुर्सी किया प्रदान
दल्लीराजहरा। आज ईद उल अजहा के मुबारक अवसर पर जनपद सदस्य संजय बैस अपने साथीयो के साथ मस्जिद जाकर बकरीद की बधाई दिए। मुस्लिम समाज के लोगों ने जनपद सदस्य संजय बैस का स्वागत कर अभिनंदन किया। बकरीद के मुबारक अवसर पर संजय बैस ने मुस्लिम समुदाय को 20नग कुर्सी प्रदान किया। संजय बैस ने अपने उदबोधन में कहा कि सर्वप्रथम आप सभी को ईद उल अजहा की हार्दिक बधाई। यह पर्व त्याग और बलिदान का है। हम सब इस मुबारक अवसर पर आज संकल्प लेना है कि समाज में व्याप्त बुराई को हम सब मिलकर खत्म करना है। मैं आपके समाज का ऋणी हूं और सदैव रहूंगा। आज मेरे द्वारा आपके समाज के लिये कुर्सी भेंट किया गया। समाज और मेरे बीच का सम्बन्ध प्रगाड़ रहे। लोगो को पुनः बधाई प्रेषित करता हूं। इस आयोजन में सरपंच शिवराम सिन्द्रामे, उप सरपंच दीपक यादव गांधी सिन्हा पुष्पजीत बैस मोनू सिन्हा रवि पडौती भी मौजूद रहे।